ED Raids Continue: भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन लगातार जारी है. हाल ही में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई के बाद ईडी टीम ने ओडिशा के भद्रक में बीजू जनता दल (बीजेडी) विधायक और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल के यहां छापेमारी की है.
ईडी ने ये कार्रवाई इंजीनियरिंग कॉलेज में कथित करोड़ों रुपये की अनियमितताओं के सिलसिले में की है. भद्रक शहर में बारापाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के घर सहित कई परिसरों की तलाशी ली जा रही है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी.
क्या है आरोप?
ईडी अधिकारियों की छापेमारी प्रफुल्ल सामल के भुवनेश्वर और भद्रक के दस परिसरों पर शुरू हुई, जिसमें भद्रक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भी शामिल है. आरोप है कि इस कॉलेज को दशकों पहले कम से कम 5 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा करके बनाया गया है. भद्रक जिले के भंडारीपोखरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेडी विधायक सामल ने इस कब्जाई जमीन पर संस्थान शुरू किया जो बी.टेक और एमबीए की पढ़ाई कराता है.
जिला पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के जानकार लोगों ने बताया, यह छापेमारी जिला पुलिस की ओर से हाल ही में एफआईआर दर्ज करने के बाद हुई. जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि प्रफुल्ल सामल और उनके बेटे प्रयासकांति, जो संस्थान के अध्यक्ष भी हैं, दोनों कई करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल थे.
ये भी पढ़ें: ED ने केजरीवाल को भेज छठा समन, 19 फरवरी को पूछताछ में होना होगा शामिल