नई दिल्ली: पीएफआई के खातों में आए 120 करोड़ रुपये के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू कर दी है. इसके तहत ईडी ने पीएफआई से जुड़े 5 लोगों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी जानना चाहता है कि पीएफआई के खातों में यह पैसा किन लोगों ने जमा कराया और इस पैसे को कहां-कहां खर्च किया गया.


सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की देर शाम ईडी की एक टीम दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित पीएफआई के ऑफिस में पहुंची. जहां पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों को पता चला कि यह ऑफिस केरल के कुछ लोगों ने किराए पर लिया हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस पर अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों को पीएफआई से जुड़े पांच नोटिस तामील कराए. इन पांचों को पूछताछ के लिए ईडी के दिल्ली कार्यालय में बुलाया गया है.


ईडी सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय जानना चाहता है कि पीएफआई के बैंक खाते देश के किन-किन शहरों में है. उनमें पिछले 10 सालों के दौरान कितना पैसा जमा हुआ है. यह पैसा कहां-कहां से आया और यदि पैसा नगदी के तौर पर जमा हुआ है तो वह पैसा किन लोगों ने और क्यों जमा कराया. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय यह भी जानना चाहता है कि जो पैसा पीएफआई के खातों से निकाला गया वह पैसा किस मद में कहां पर कैसे खर्च किया गया. यानी कुल मिलाकर पीएफआई को मिलने वाली रकम पर अपना शिकंजा कसना चाहता है.


सूत्रों के मुताबिक यदि पीएफआई के लोग ईडी अधिकारियों के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते पाते हैं तो जितनी रकम पीएफआई के खातों में आई है उसे ईडी जब्त भी कर सकता है, या मुकदमा चलने तक उसे ईडी अटैच कर सकता है. ईडी यह भी जानना चाहता है कि क्या इसमें से कुछ पैसा विदेशों से आया है और अगर विदेशों से आया है वह पैसा किसने और क्यों भेजा.


सूत्रों के मुताबिक अब तक चली जांच के दौरान यह पता चला है कि पीएफआई के खातों में लगभग 120 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा कराया गया था. साथ ही दिल्ली में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान पीएफआई के खातों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम निकाली गई है. ईडी को शक है कि इस पैसे का प्रयोग धरना प्रदर्शन के लिए किया गया होगा.


ईडी को अब तक की जांच के दौरान यह पता भी चला है कि पीएफआई के दिल्ली में 3 से ज्यादा बैंक खाते हैं. इसके अलावा पीएफआई के उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों समेत केरल झारखंड और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी बैंक खाते बताए जाते हैं. जांच के दौरान यह पता भी चला है कि पीएफआई की कश्मीर शाखा भी है और पीएफआई के खाते से एक ऐसे शख्स को भी लाखों रुपए की रकम दी गई है जिससे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने एक मामले में चार्जशीट किया था. आने वाले दिनों में पीएफआई पर ईडी का शिकंजा और कस सकता है.


यह भी पढ़ें-


निर्भया कांड: दया याचिका ठुकराए जाने के खिलाफ मुकेश की अर्ज़ी पर SC ने आदेश सुरक्षित रखा, कल आएगा फैसला