नई दिल्ली: आईआरसीटीसी घोटाले में शनिवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है. ये पूछताछ सुबह 11 बजे शुरू हुई और देर शाम खत्म हुई. आधा दर्जन समन के बाद आज आखिरकार राबड़ी देवी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो ही गईं. राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए ईडी ने अपनी विशेष टीम को दिल्ली से पटना भेजा. इस पर लालू यादव ने कहा, ‘’ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है.’’


एबीपी न्यूज़ को ईडी के सूत्रों ने बताया है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री से पांच दर्जन से ज्याद सवाल पूछे गए. जिनमें ये दस सवाल अहम हैं.




  1. डिलाइट मार्केटिंग कंपनी में आपने किसके कहने पर निवेश किया ?

  2. आप सरला गुप्ता को जानती हैं. अगर हां तो कैसे?

  3. आपने जो शेयर खरीदे उसकी पेमेंट कैसे की और उस पैसे का सोर्स क्या था?

  4. आपको पता था कि आपके बेटे तेजस्वी यादव ने भी इसी कंपनी में निवेश किया हुआ है ?

  5. तेजस्वी को डिलाइट मार्केटिंग के शेयर खरीदने की सलाह किसने दी ?

  6. तेजस्वी और आपके लिए शेयर खरीदने की प्रक्रिया किसने अंजाम दी ?

  7. तेजस्वी ने जब शेयर खरीदे तब उनका मूल्य क्या था ?

  8. आपने जो जमीन और दूसरी जगह निवेश किया है उसकी वर्तमान स्थिति क्या है?

  9. डिलाइट मार्केटिंग का नाम लारा LLP करने का फैसला किसका था?

  10. क्या कोचर बंधुओं को जानती हैं ?


क्या है मामला


आरोप है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे उस समय आईआरसीटीसी के दो होटल लीज पर दिए गए थे. इसमें नियमों को ताक पर रखकर ये होटल कोचर बंधुओं की कंपनियों की दिए गए और बदले में लालू परिवार को लाभ पहुंचाया गया. इस मामले में ईडी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव समेत एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है.