दोपहर को ईडी दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार दोपहर 12 बज के 10 मिनट पर पूछताछ के लिए ईडी (ED) मुख्यालय पहुंची. इस दौरान बेटी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ थी. उनके पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी ईडी मुख्यालय पहुंचे.गौरतलब है कि यहां आने से पहले ही सोनिया गांधी ने ईडी को अनुरोध किया था कि उनकी बेटी प्रियंका ही उनकी दवाई के बारे में जानती है, इसलिए पूछताछ के दौरान उन्हें मौजूद रहने दिया जाए. उन्होंने ईडी को लिखा था कि उन्हें गंभीर बीमारी है, इसलिए संक्रमण से बचने के लिए उन्हें हवादार कमरा मुहैया करवाया जाए.
कोरोना टेस्ट करवाने का भी अनुरोध
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने ईडी से पूछताछ टीम का कोरोना टेस्ट करवाने का भी अनुरोध किया था. ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष की सारी मागों को मंजूरी दे दी थी. हालांकि ईडी ने पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी को अलग करने में रहने को कहा था. ईडी के अधिकारियों ने गांधी परिवार को यह जानकारी दी थी कि जांच टीम का वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन सोनिया गांधी से पूछताछ के वक्त टीम मास्क इस्तेमाल करेगी और उनसे दूरी बनाकर रखेगी.
सोनिया से पूछे दो दर्जन सवाल
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से आज की पूछताछ के दौरान लगभग 2 दर्जन सवाल ही पूछे जा सके सोनिया गांधी ने सभी सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सवालों के जवाब कंप्यूटर पर दर्ज करने के लिए एक सहायक की मांग की. सोनिया गांधी के ईडी मुख्यालय पहुंचते ही अधिकारियों ने उनकी सेहत के बारे में पूछा. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्षा गांधी से तीन चरणों में पूछताछ होनी थी, लेकिन ये पूरी नहीं हो सकी. हालांकि ईडी ने उनके लिए सवालों के कई सेट बना रखे थे, लेकिन आज निर्धारित की गई पूछताछ भी पूरी न हो सकी. ईडी ने सोनिया गांधी को लंच के वक्त लगभग 2:30 बजे छोड़ दिया गया. अब संभवत उन्हें पूछताछ के लिए आगामी सोमवार को बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से भी कई बार पूछताछ कर चुका है. फिलहाल गांधी परिवार से पूछताछ का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है.
यंग इंडिया पर हुए खास सवाल
इस दौरान सोनिया गांधी से उनके बैंक खातों, इनकम टैक्स रिर्टन, देश-विदेश की प्रॉपर्टी को लेकर सवाल पूछे गए. इसके अलावा सोनिया गांधी से यंग इंडिया को लेकर भी सवाल हुए. इन सवालों में यंग इंडिया को बनाने के आईडिया, इसकी पहली बैठक, उनके बैठकों में शामिल होने को लेकर सवाल किए गए. उनसे ईडी ने ये भी पूछा कि क्या यंग इंडिया की कोई बैठक 10 जनपथ पर भी हुई थी. ईडी ने उनसे पूछा क्या यह पूरा मामला पहले से ही निर्धारित था ? क्योंकि यंग इंडियन एजीएल(AGL)और कांग्रेस तीनों की मुख्य कर्ताधर्ता आप ही हो. कांग्रेस अध्यक्ष से यंग इंडियन और एजीएल का फंड कौ मैनेज करने को लेकर भी सवाल किए गए. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पहली बार किसी जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थी. सूत्रों के मुताबिक यंग इंडियन की 10 जनपथ पर हुई बैठक के सवाल को छोड़कर बाकी सवालों के जवाब उन्होंने काफी सहज भाव से दिए.
ये भी पढ़ें: