मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख के निजी सचिव से पूछताछ की
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख के निजी सचिव से पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे को एक मामले में जांच के लिए दोपहर में ईडी के कार्यालय लाया गया.
मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव से पूछताछ की. सूत्रों ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे को मामले में जांच के लिए दोपहर में ईडी के कार्यालय लाया गया.
पूर्व गृह मंत्री के परिसरों की तलाशी
इससे पहले ईडी ने देशमुख के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत नागपुर और मुंबई में पूर्व गृह मंत्री के परिसरों की तलाशी ली. मुंबई में वर्ली में देशमुख के फ्लैट और दक्षिण मुबई के मालाबार हिल में ध्यानेश्वरी बंगले पर तलाशी ली गयी. देशमुख जब मंत्री थे तब उन्हें यह बंगला आवंटित हुआ था.
अधिकारियों ने मुंबई में पलांडे के परिसरों की भी तलाशी ली
सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने मुंबई में पलांडे के परिसरों की भी तलाशी ली. उन्होंने बताया, ''दोपहर में पलांडे को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया गया. एजेंसी ने गुरुवार को मुंबई के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजू भुजबल का बयान भी दर्ज किया.'' कुछ बार संचालकों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
देशमुख और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद देशमुख और कुछ अन्य के खिलाफ पिछले महीने धन-शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता देशमुख शिवसेना नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में गृह मंत्री थे. अपने खिलाफ आरोप लगने के बाद उन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था.
ऑक्सीजन संकट पर कांग्रेस ने केन्द्र को घेरा, कहा- भारत विश्व गुरू भूल जाए, बन गया 'विश्व भिखारी'