Udhayanidhi Stalin News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ड्रग्स तस्करी मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ED ने भी मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है. उदयनिधि से केंद्रीय एजेंसी भी पूछताछ कर सकती है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस ने करीब दो हजार करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के एक मामले में जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है. जाफर एक तमिल फिल्म प्रॉड्यूसर भी है और कई फिल्मों को प्रॉड्यूस कर चुका है. सूत्रों के अनुसार, जाफर सादिक ने एनसीबी को पूछताछ में बताया है कि उसने डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सात लाख रुपये दिए थे. एनसीबी की पूछताछ में जाफर का कहना है कि उसने पिछले साल पांच लाख रुपये उदयनिधि को बाढ़ में मदद करने के लिए और दो लाख रुपये पार्टी फंड के लिए दिए थे.
NCB भी करेगी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, NCB और ED दोनों की ओर से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. एनसीबी इस बात की जांच कर रही है कि क्या जाफर सादिक ने उदयनिधि स्टालिन को जो पैसा दिया था, वह क्या ड्रग्स की तस्करी से मिला पैसा था? वहीं, अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो से स्टालिन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सूत्रों ने बताया है कि ED जल्द जाफर से भी पूछताछ कर सकती है.
जाफर के कनेक्शन खंगालने में जुटी थी ED
सूत्रों ने बताया है कि ED अब इस मामले में गिरफ्तार जाफर सादिक से पूछताछ कर उसका कनेक्शन खंगालेगी. इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी टॉलीवुड और बॉलीवुड में ड्रग्स सिंडिकेट से कमाए पैसे के तार भी खंगालेगी. ED मनी लांड्रिंग के तहत अब ये पता लगाने में जुटेगी कि आखिर विदेशों तक फैले तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के तार और कहा कहा तक फैले हैं. ड्रग्स की कमाई मोटी रकम कहां-कहां रूट की गई है. बता दें कि अब तक इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.