Drugs Case: ED ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सितारों समेत 12 लोगों को पूछताछ के लिए भेजा समन
Drugs Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने बताया कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सितारों समेत 12 लोगों को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Drugs Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार साल पुराने ड्रग्स से जुड़े केस में टॉलीवुड के स्टार्स और डायरेक्ट समेत 12 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी के सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, रवि तेजा और राणा दग्गुबाती समेत 12 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक 6 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह को, 8 सितंबर को राणा दग्गुबाती को, 9 सितंबर को रवि तेजा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
बता दें कि साल 2017 में तेलंगाना एक्साइज डिपार्टमेंट ने 30 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद 12 केस दर्ज किया था. इनमें से 11 केस में ड्रग्स तस्कर के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया जा चुका है.
ईडी ने एक्साइज डिपार्टमेंट के केस के आधार पर मामला दर्ज किया था. बता दें कि रकुल प्रीत सिंह से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में भी पूछताछ हो चुकी है. उनसे पिछले साल मुंबई एनसीबी ने पूछताछ की थी.