Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो की फ्लाइट 6E-7468 का मंगलवार (20 नवंबर) को जयपुर से देहरादून जा रही थी. उड़ान भरने के बाद विमान का एक इंजन फेल हो गया, जिसके बाद इसकी दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खराब इंजन के साथ विमान करीब 30 मिनट तक हवा में रहा. वहीं, सफर कर रहे यात्रियों की सांसें उस वक्त अटक गई, जब उन्हें पता चला कि इस फ्लाइट का एक इंजन फेल हो गया है. फ्लाइट में लगभग 70 पैसेंजर सवार थे.
इंडिगो एयरलाइंस की विमान जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे 40 मिनट की देरी के बाद शाम 6:35 बजे उड़ाया गया. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, पायलट ने एक इंजन की खराबी को नोटिस किया. इंजन फेल होने की स्थिति में पायलट ने तुरंत दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी. हरी झंडी मिलते ही, विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 8:10 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया.
विमान में 70 यात्री थे सवार
विमान में सवार लगभग 70 यात्री इस दौरान काफी घबराए हुए थे. इंजन फेल होने के बाद विमान करीब 30 मिनट तक हवा में रहा. हालांकि, पायलट और क्रू की समझदारी के कारण सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंड करा लिया गया. सभी यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रेफ्रेश्मेंट्स और सुविधाएं दी गईं. इसके बाद, इंडिगो ने यात्रियों को देहरादून तक पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की.
क्या बोले दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी?
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की जयपुर-देहरादून उड़ान 6E-7468 को उसके एटीआर टर्बोप्रॉप विमान (VT-IRA) के इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया था. इंडिगो एयरलाइंस की विमान रात करीब 8:10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई. जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया और फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के बीच गडकरी ने नतीजों को लेकर कर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा