(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर: पंचायत उपचुनाव के लिए लोगों में देखने को मिला उत्साह, पंच पदों के लिए 64 फीसदी मतदान दर्ज
जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के पहले चरण में लोगों में खास उत्साह देखने को मिला. पंच पदों के लिए 64 प्रतिशत और सरपंच पदों के लिए 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के पहले चरण में पंच पदों के लिए 64 प्रतिशत और सरपंच पदों के लिए 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए. जम्मू-कश्मीर राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी.
चुनाव में कुल 85,363 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
जिला विकास परिषद (डीडीसी) के साथ ही शनिवार को पंचायतों के रिक्त पदों के लिए भी मतदान हुआ था. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को पिछले साल निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार हुए मतदान में लोगों का उत्साह देखने को मिला. शर्मा ने एक बयान में कहा, 'जम्मू-कश्मीर के विभिन्न प्रखंडों में रिक्त पंच व सरपंच पदों के लिए हुए चुनाव में कुल 85,363 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
रामबन जिले में पंच पद के लिए सबसे अधिक प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ
इन सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,43,592 है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर दो बजे संपन्न हुआ.' उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग के रामबन जिले में पंच पद के लिए सबसे अधिक 77.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि कश्मीर संभाग के शोपियां में सबसे अधिक 86.74 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह, सरपंच पद के लिए जम्मू जिले में सबसे अधिक 77.24 प्रतिशत वोट पड़े.
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद, कोरोना का बढ़ रहा है कहर
वाराणसी जाकर देव दीपावली मनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, गंगा घाट पर रिकॉर्ड 11 लाख दिए जलाए जाएंगे