क्लाइमेट चेंज पर कार्यक्रम में बोले पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कहा 'कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की उम्मीद नहीं'
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हज़ार 209 मामले सामने आए हैं. वहीं इंडिया सीईओ फोरम आन क्लाइमेट चेंज पर ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में सूचना प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि अब भारत में संक्रमण की दूसरी लहर नहीं आएगी.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक 83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. अभी तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है. वहीं इंडिया सीईओ फोरम आन क्लाइमेट चेंज कार्यक्रम को सूचना प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संबोधित कर रहे हैं. उनका कहना है कि देश में अब कोरोना संक्रमण की लहर आने की उम्मीद नहीं है.
दरअसल इंडिया सीईओ फोरम आन क्लाइमेट चेंज पर ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में सूचना प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वर्चुअल माध्यम के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया. उनका कहना है कि 'देश में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही भारत दुनिया को सिखाएगा कि कोरोना वायरस संक्रमण से कैसे निपटा जाए.'
बता दें कि पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का यह कथन उस समय आया है जब देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हज़ार 209 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 704 मरीज़ों ने अपनी जान गंवा दी. इन नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 83 लाख 64 हज़ार 86 तक जा पहुंचे हैं. इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 315 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते रोज़ 24 घंटों के दौरान 12 लाख 9 हज़ार 225 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ ही अब देश में हुए टेस्टों का आंकड़ा 11 करोड़, 42 लाख 8 हज़ार 384 हो गया है. कुल संक्रमितों में से 92 फीसदी मरीज़ अब तक कोरोना से रिकवर कर गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः US Elections: नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोले- ये बहुत ही विस्फोटक स्थिति
US Elections Result: जानें अभी कितने राज्यों के नतीजे नहीं आए, ट्रंप और बाइडेन कहां-कहां जीते