World Environment Day 2019: पर्यावरण मंत्रालय की नई मुहिम, पौधे लगाकर सेल्फी लें
संपूर्ण विश्व में आज पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को प्रकृति के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य से ही बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा. पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रकृति के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ रहने से सुंदर भविष्य का रास्ता खुलेगा.
नई दिल्ली: संपूर्ण विश्व में आज पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को प्रकृति के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य से ही बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा. पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रकृति के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ रहने से सुंदर भविष्य का रास्ता खुलेगा. इस बार पर्यावरण दिवस पर मंत्रालय की तरफ से #SelfiewithSapling का एक कार्यक्रम भी शुरू किया गया है. इसके तहत देशवासियों से अपील की गई है कि सभी लोग पौधे लगाकर उसके साथ सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी का संदेश
पीएम मोदी ने पर्यावरण दिवस पर कहा, ‘‘हमारा ग्रह और पर्यावरण ऐसी चीज है जिससे हम बहुत प्रेम करते हैं. विश्व पर्यावरण दिवस पर हम ग्रह की स्वच्छता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं.’’ एक वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''सिर्फ पौधे लगाने से कुछ नहीं होगा, लोगों को उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करनी होगी." उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ रहने से सुंदर भविष्य का रास्ता खुलेगा.मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने क्या कहा
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''पर्यावरण दिवस का उत्सव हमें पर्यावरण को संरक्षित करने और बढ़ाने में व्यक्तियों, उद्यमों और समुदायों द्वारा एक प्रबुद्ध राय और जिम्मेदार आचरण के लिए आधार को व्यापक बनाने का अवसर प्रदान करता है. पर्यावरण की सुरक्षा करना और सुधार एक प्रमुख मुद्दा है, जो पूरी दुनिया में लोगों की भलाई और आर्थिक विकास को प्रभावित करता है.''पर्यावरण मंत्रालय की पौधे लगाने की मुहिम #SelfiewithSapling का असर लोगों पर हो रहा है. अनेक लोग इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर पौधे लगाते हुए तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस मुहिम में भागीदारी दिखाते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पौधे लगाए.