Sukesh Chandrashekhar Case: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की डिजाइनर लीपाक्षी को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी केस में गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. आरोप है कि सुकेश ने जैकलीन की ड्रेस के लिए लीपाक्षी को लाखों रुपये दिए थे. सोमवार को भी ईओडब्ल्यू ने लीपाक्षी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो बीमार होने की वजह से नहीं पहुचीं. 


अभिनेत्री जैकलीन से हुई दो बार पूछताछ


सोमवार को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से भी सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में सात घंटे पूछताछ हुई थी. इससे पहले 14 सितंबर यानी बुधवार को भी जैकलीन से आठ घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे. जैकलीन से हुई पूछताछ में उनके साथ पिंकी ईरानी भी थी. पिंकी पर आरोप है कि उन्होंने ही सुकेश से जैकलीन का परिचय कराया था.


नोरा फतेही से भी हुए सवाल-जवाब


बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही से भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ ठगी मामले पूछताछ हो चुकी है. नोरा से पूछताछ के बाद आर्थिक अपराध शाखा के विशेष सीपी रवींद्र यादव ने बताया था कि जो गाड़ी उन्हें दी गई थी वो उनके कजन के पति को मिली थी, 


मामला क्या है 


सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक फर्नांडीस और नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई गिफ्ट लिए थे.


यह भी पढ़ें-


Money Laundering Case: कम नहीं हो रही Jacqueline Fernandez की मुश्किलें, EOW फिर करेगा पूछताछ के लिए समन


Sukesh Chandrasekhar से लिंकअप पर Chahat Khanna ने तोड़ी चुप्पी, बोली- हंसी आती है इस सब पर कि...