भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटकर 8.1 फीसदी, विपक्ष ने किया मोदी सरकार पर हमला
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी करने का फैसला किया है.वहीं विपक्षी के नेताओं ने इसकी आलोचना की है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी करने का फैसला किया है. यह बीते चार दशक में सबसे कम ब्याज दर है. 2020-21 में यह दर 8.5 फीसदी थी. वहीं विपक्षी दल सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं. इसे लेकर विपक्ष के नेता मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा निशाना
कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का इस फैसले पर कहना है कि, ‘देश के 84% लोगों की आमदनी घट चुकी है. क्या चुनावी जीत के आधार पर करोड़ों कर्मचारियों की बचत पर धावा बोलना सही है? EPFO ने PF जमा पर मिलने वाली ब्याज़ दरों में कटौती करते हुए इसे दस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है. क्या यही भाजपा की जीत का “रिटर्न गिफ़्ट” है’?
देश के 84% लोगों की आमदनी घट चुकी है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2022
क्या चुनावी जीत के आधार पर करोड़ों कर्मचारियों की बचत पर धावा बोलना सही है?#EPFO ने PF जमा पर मिलने वाली ब्याज़ दरों में कटौती करते हुए इसे दस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँचा दिया है।
क्या यही भाजपा की जीत का “रिटर्न गिफ़्ट” है ? pic.twitter.com/u8CImw5p07
जयंत चौधरी का हमला
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 फीसदी (10 साल का न्यूनतम स्तर) हो गई है. महंगाई के दौर में वेतनभोगियों के लिए करारा झटका.’
#EPFO पर ब्याज दर घटी -
— Jayant Singh (@jayantrld) March 12, 2022
2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 फीसदी
(10 साल का न्यूनतम स्तर)
महंगाई के दौर में वेतनभोगियों के लिए करारा झटका!
नरेंद्र मोदी पर अटैक
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘EPFO पर ब्याज दर घट कर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अब 8.1% हो गई है जो 10 साल के सबसे निचले स्तर पर है. पहले बेरोज़गारी, फिर कम आय और महंगाई, अब भविष्यनिधि पर डाका.. वाह मोदी जी.’
#EPFO पर ब्याज दर घट कर इस वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अब 8.1% हो गयी जो 10 साल के सबसे निचले स्तर पर है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 12, 2022
पहले बेरोज़गारी फिर काम आय फिर महंगाई और अब भविष्यनिधि पर डाका
वाह मोदी जी
ये भी पढ़ें
मुंबई साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस को भेजा समन, जानिए क्या है मामला
पंजाब में AAP की जीत पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी को बताया जीत की वजह