'आतंक का एपिसेंटर अब भी एक्टिव', UNSC में जयशंकर ने 24 घंटे में दूसरी बार पाक को दिखाया आईना, दोहरे रवैये पर चीन को भी घेरा
S.Jaishankar On Pakistan: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि दुनिया ये नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है और तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है.’’
!['आतंक का एपिसेंटर अब भी एक्टिव', UNSC में जयशंकर ने 24 घंटे में दूसरी बार पाक को दिखाया आईना, दोहरे रवैये पर चीन को भी घेरा Epicenter of terror still active S Jaishankar showed mirror to Pakistan UNSC surrounded China for double attitude on terror india 'आतंक का एपिसेंटर अब भी एक्टिव', UNSC में जयशंकर ने 24 घंटे में दूसरी बार पाक को दिखाया आईना, दोहरे रवैये पर चीन को भी घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/c6c3729f40e739dbf67a9041a9d61bbb1671155486237142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
S.Jaishankar On Pakistan: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केन्द्र’ के रूप में देखती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दो साल के कोविड-19 महामारी के दौर के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है.
‘यूएनएससी ब्रीफिंग: ग्लोबल काउंटर टेररिज्म अप्रोच: चैलेंज एंड वे फॉरवर्ड’ की अध्यक्षता करने के बाद जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त टिप्पणी की. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘वे जो कुछ भी कह रहे हों, सच्चाई यह है कि सभी लोग, पूरी दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है.’’
दुनिया नहीं भूलगी आतंकवाद शुरू कहा से होता है...
जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि हम ढाई साल से कोविड से जूझ रहे हैं और इस कारण यादें थोड़ी धुंधली हो गई हैं लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है और क्षेत्र में और क्षेत्र से बाहर तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है.’’
जयशंकर बोले कहा, ‘‘इसलिए, मैं कहूंगा कि किसी भी तरह की कल्पना में जीने से पहले उन्हें खुद को यह बात याद दिलानी चाहिए.’’ जयशंकर पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के हालिया आरोप पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. खार ने आरोप लगाया था कि ‘‘आतंकवाद का इस्तेमाल भारत से बेहतर अन्य किसी देश ने नहीं किया है.’’
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थाई सदस्यता पर एस जयशंकर बोले...
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत ने 2028-29 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थाई सदस्यता के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. मासिक रूप से बदलने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत को दिसंबर, 2022 के लिए मिली है. भारत के पास 31 दिसंबर तक यह अध्यक्षता रहेगी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्वाचित सदस्य के रूप में दो साल के कार्यकाल में अगस्त 2021 से दूसरी बार भारत को परिषद की मासिक अध्यक्षता मिली है.
जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने 2028-29 के सुरक्षा परिषद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है.’’ परिषद में भारत का 2021-22 का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. भारत सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार के लिए आवाज उठाने वाले देशों में अग्रणी रहा है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)