नई दिल्ली: कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के दायरे में आने वाले पेंशनभोगियों के एक फोरम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिये अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है.
EPS 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की संख्या करीब 65 लाख है. अखिल भारतीय EPS-95 पेंशनभोगी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने रविवार को कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद की इच्छा जतायी है. इसके तहत हम सभी ने अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे.’’
पत्र की कॉपी वित्त मंत्री, श्रम मंत्री, केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्यों और केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त को भी भेजी गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि EPS 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की अधिकतम पेंशन मात्र 2,500 रुपये है, फिर भी हमने देश हित में इस संकट की घड़ी में योगदान देने का निर्णय किया है.
राउत ने पत्र में इस महीने की पेंशन में से एक दिन की पेंशन काटने और उसे राहत कोष में डालने का आग्रह किया है. समिति पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने और स्वास्थ्य सुविधाएं देने समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है.
ये भी पढ़ें-
स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस से निधन
कोरोना की जंग में महाराष्ट्र सरकार की मदद के लिए राजनीतिक दलों ने कसी कमर
कोरोना: EPS पेंशनभोगियों के मंच का प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का एलान
एजेंसी
Updated at:
29 Mar 2020 01:22 PM (IST)
EPS पेंशनभोगियों के मंच ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का एलान किया है.
EPS 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की संख्या करीब 65 लाख है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -