नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन आने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है. कोल्ड स्टोरेज के लिए अस्पताल में फ्रीजर जैसे उपकरण पहुंच चुके है और इनका इंस्टॉलेशन हो रहा है.
भारत में जब कभी भी कोरोना की वैक्सीन आएगी तो उसे देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. राजधानी दिल्ली में ये वैक्सीन देने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जिसमें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्टोरेज की व्यवस्था होगी. वहीं इस स्टोरेज के लिए फ्रीजर और कोल्ड स्टोरेज के लिए व्यवस्था कर ली गई है. अब अस्पताल में वैक्सीन स्टोरेज के लिए उपकरण पहुंच गए है जिसमें वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा.
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की पीआरओ डॉ छवि गुप्ता ने कहा, “हमारा सिविल वर्क वैक्सीन स्टोर के लिए खत्म हो चुका है. हमने सेंट्रल वैक्सीन स्टोर के लिए जगह अलॉट कर दी है. अब हमारे फ्रीजर आ चुके हैं. अभी ज्यादा क्वांटिटी में आए हैं क्योंकि यहां से दूसरे सेंटर भी जाएंगे. अब इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है.”
अस्पताल की पीआरओ डॉ छवि गुप्ता ने बताया कि अब तक करीब 100 फ्रीजर आ गए हैं. इसमें से ज्यादातर यहां इंस्टॉल किए जाएंगे जबकि कुछ वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएंगे. ये सभी फ्रीजर 2 से 8 डिग्री तापमान वाले हैं. वहीं इसमें कितनी वैक्सीन आएंगी ये उसकी क्वांटिटी पर निर्भर करेगा.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फ्रीजर अभी 2 से 8 डिग्री वाले हैं जिनका इंस्टॉलेशन हो रहा है. अभी ये साफ नहीं किया गया है कि वायल कितने एमएम की है. इसलिए ये वायल के साइज पर निर्भर करेगा कि उसमें कितनी वैक्सीन रखी जा सकती है.
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कुछ दिनों पहले अपना अस्पताल का एक ब्लॉक वैक्सीन स्टोरेज के लिए दे दिया था. यहां स्टोरेज के लिए जरूरी बदलाव भी हो चुके हैं. वैक्सीन को लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है. वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है. पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना है. वहीं वैक्सीन की प्राथमिकता तय कर दी गई है. सबसे पहले ये हैल्थ केयर वर्कर, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी.
मुसलमानों को वैक्सीन में सुअर से नहीं आपत्ति, UAE की इस्लामिक बॉडी ने दी इजाजत