दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इसके साथ ही यूपी की मिल्कीपुर और तमिलाडु की इरोड सीट पर भी उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने इरोड में भी अपना प्रत्याशी उतारा था. आइए जानते हैं कि सपा के उम्मीदवार का क्या रहा हाल?


इरोड में कुल 46 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से डीएमके के चंदिराकुमार वीसी आगे चल रहे हैं. उन्हें 11.43 बजे तक 22682 वोट मिले हैं. जबकि इस सीट पर दूसरे नंबर पर एनटीके की सीतालक्ष्मी हैं. उन्हें अब तक 4030 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट पर अखिलेश यादव ने वी सौंदर्या को मैदान में उतारा था. सपा के प्रत्याशी को अब तक सिर्फ 45 वोट मिले. 

इरोड में क्यों हुए उपचुनाव?

इरोड सीट कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के बाद से खाली थी. इसके बाद सीट पर उपचुनाव कराया गया है. तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है. इस बार यहां से डीएमके ने अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव से बहिष्कार किया है. मुख्य मुकाबला डीएमके और एनटीके उम्मीदवार के बीच में माना जा रहा है. 

इरोड विधानसभा सीट 2008 में बनी थी. तब से इस सीट पर 7 विधानसभा और 3 लोकसभा चुनाव हुए. 7 विधानसभा चुनाव में तीन बार यहां से AIADMK के सहयोगियों दलों ने जीत हासिल की तो चार बार डीएमके ने. यहां जयललिता की मौत के बाद से इस सीट पर डीएमके का कब्जा है.