Ethanol Blending Petrol: देश के इन शहरों में मिलेगा 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल
Ethanol Blending Petrol: केंद्र सरकार का इरादा अगले साल 1 अप्रैल से देश के चुनिंदा शहरों के कुछ पेट्रोल पंपों पर 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल बेचने का है.
Ethanol Blending Petrol: पधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल (5 जून) विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऐलान किया कि भारत (India ) ने पेट्रोल (Petrol) में 10 फीसदी एथेनॉल (Ethanol) ब्लेंडिंग (Blending) का लक्ष्य निर्धारित समय से पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया है. 10 फीसदी ब्लेंडिंग का लक्ष्य इस साल अक्टूबर तक हासिल करना था. अब सरकार का लक्ष्य 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग है जिसे 2025 - 26 तक हासिल करने की समय सीमा रखी गई है.
20 फीसदी ब्लेंडिंग के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अगले साल एक अहम मुकाम हासिल होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार 20 फीसदी ब्लेंडिंग के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही पूरा करना चाहती है. ऐसे में सरकार का इरादा अगले साल 1 अप्रैल से देश के चुनिंदा शहरों के कुछ पेट्रोल पंपों पर 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल बेचने का है.
इन शहरों में मिलेगा
देश के जिन शहरों में 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल बेचने का लक्ष्य है उनमें पहले चरण में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों को शामिल किए जाने की संभावना है.
मोदी सरकार पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग की मात्रा बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है . रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब उनकी सरकार सत्ता में आई थी तब पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग की मात्रा महज 1.5 फीसदी थी जो बढ़कर अब 10 फीसदी के पार पहुंच चुकी है.
एथेनॉल ब्लेंडिंग से देश को 41000 करोड़ रुपए की बचत हुई
पीएम मोदी के मुताबिक एथेनॉल ब्लेंडिंग से सरकार ने पिछले 8 सालों में देश को 41000 करोड़ रुपए की बचत हुई जबकि कार्बन उत्सर्जन में 27 लाख टन की कमी भी आई. पीएम मोदी ने ये भी बताया कि एथेनॉलब्लेंडिंग से पिछले आठ सालों में देश के किसानों को कुल 40000 करोड़ रुपए की आमदनी भी हुई.
गन्ने (Sugarcane) से चीनी बनाने की प्रक्रिया के ज़रिए एथेनॉल (Ethanol) बनाया जाता है. हालांकि अब सरकार ने चावल और मक्का जैसी फसलों से भी एथेनॉलब नाने की मंज़ूरी दे दी है . एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाया जाता है और इसे भविष्य में ईंधन (Fuel ) के वैकल्पिक स्रोत के तौर पर देखा जा रहा है .
यह भी पढ़ें: