(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'महुआ मोइत्रा को लोकसभा से करें निष्कासित', एथिक्स कमेटी की बैठक में रिपोर्ट अडॉप्ट, पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े?
Cash For Query Issue: सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में एथिक्स कमेटी की गुरुवार (9 नवंबर) को बैठक हुई. इसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर रिपोर्ट स्वीकार की गई है.
Mahua Moitra Cash For Query: सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में एथिक्स कमेटी ने गुरुवार (9 नवंबर) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रिपोर्ट अडॉप्ट की. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रिपोर्ट में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है.
बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति (एथिक्स कमेटी) की गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में रिपोर्ट स्वीकार की गई. इसके पक्ष में 6 सदस्य और विरोध में 4 सदस्य थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया. अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस में नहीं है.
मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा आचार समिति की मसौदा रिपोर्ट को चार विपक्षी सदस्यों ने पूर्वाग्रह से ग्रसित और गलत बताया.
दरअसल, कमेटी में 15 सदस्य हैं. इसमें बीजेपी के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य शामिल हैं.
निशिकांत दुबे परिणीत कौर को लेकर क्या बोले?
मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने परिणीत कौर का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ''पंजाब हमेशा भारत की अस्मिता व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़ा रहा है. आज फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पार्टी की सांसद परिणीत कौर ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया. भारत पंजाब के जांबाजों का कृतज्ञ था,है और रहेगा.''
पंजाब हमेशा भारत की अस्मिता व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़ा रहा है, आज फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह जी व कॉंग्रेस पार्टी की सांसद परनीत कौर जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया । भारत पंजाब के जाँबाज़ों का कृतज्ञ था,है और रहेगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 9, 2023
विनोद सोनकर क्या बोले?
मोइत्रा पर लगे कैश फॉर क्वेरी के आरोप पर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा, "महुआ मोइत्रा पर आरोप को लेकर कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है. आज बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा हुई और इसे अपनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. कल एक विस्तृत रिपोर्ट हम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को देंगे.''
विपक्षी सांसद ने किया हमला
समिति के सदस्य और बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, ''मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है. इस देश में दो कानून नहीं हो सकते. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष लगातार नियम 275 का उल्लंघन कर रहे हैं. हमने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है. हम डरने वाने नहीं हैं.''
एथिक्स कमेटी की पिछली मीटिंग में क्या हुआ था?
एथिक्स कमेटी की 2 नवंबर को हुई मीटिंग के बीच में मोइत्रा समेत अन्य विपक्षी सांसद बाहर आ गए थे. इन्होंने आरोप लगाया था कि बैठक में निजी सवाल किए गए. इसके बाद विनोद सोनकर ने इन आरोपों को खारिज किया था.
मामला क्या है?
निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने पैसे और महंगे गिफ्ट कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लिए हैं. इसके लिए उन्होंने अडानी ग्रुप से जुड़े सवाल लोकसभा में किए.
इसके बाद दर्शन हीरानंदानी ने भी बोला कि उन्होंने मोइत्रा के पैसे दिए हैं. मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में सवाल पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए.
ये भी पढ़ें: 'लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश दिया', निशिकांत दुबे का दावा, अब TMC सांसद ने कसा तंज