Pilots Fall Asleep In Flight : सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरते समय इथियोपियन एयरलाइंस के दो पायलट सो गए, जिसके कारण उनकी लैंडिंग मिस हो गई. एविएशन हेराल्ड के अनुसार यह घटना सोमवार को हुई. जब फ्लाइट ET343 हवाई अड्डे के पास पहुंची, लेकिन लैंड नहीं हुई तब एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC)ने अलर्ट जारी किया.
बाद में इस बात का पता चला कि दोनों पायलट 37,000 फीट की ऊंचाई पर सो गए थे. बोइंग 737 के ऑटोपायलट सिस्टम की मदद से विमान तब तक उड़ान भरता रहा. एटीसी ने कई बार पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, उनसे बात नहीं हो सकी.
कैसे खुली पायलटों की नींद
दरअसल, जब विमान रनवे से ऊपर चला गया, जहां उसे उतरना था तब ऑटोपायलट डिस्कनेक्ट हो गया. इसके कारण एक अलार्म बजा, जिससे पायलटों की नींद खुली. इसके बाद उन्होंने 25 मिनट बाद रनवे पर उतरने के लिए विमान को इधर-उधर घुमाया. हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया.
पायलटों को थकान होने के कारण आई नींद
विमानन विश्लेषक (Aviation Analyst)एलेक्स माचेरस ने भी ट्विटर पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने इसके लिए पायलट की थकान को जिम्मेदार ठहराया. इसी तरह की एक घटना मई में सामने आई थी जब दो पायलट न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान सो गए थे, जब विमान जमीन से 38,000 फीट ऊपर चला गया था.
माचेरस ने बताया कि पायलट की थकान एक पुरानी समस्या है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण समस्या है. वहीं, पायलट एसोसिएशन ने पायलट की थकान को समझने में विमानन उद्योग की अक्षमता की आलोचना की और इसकी तुलना शराबी चालक को कार की चाबियां सौंपने से की है.
ये भी पढ़ें :