भोपाल: एमपी में चुनाव परिणाम आने से पहले ही बीजेपी ने बहुमत जुटाने के लिए प्लान बी की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह से आज बीएसपी विधायक संजीव कुशवाहा, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा तथा नारायण त्रिपाठी ने मुलाकात की. तीनों नेताओं ने भूपेंद्र सिंह से अलग-अलग बंद कमरे में बात की.
उधर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है की बीजेपी को अब हार का डर सताने लगा है इसलिए जोड़ तोड़ में लग गई है.
मुलाकात के सिलसिले की बात करें तो सबसे पहले कुशवाहा मंत्री सिंह के बंगले पहुंचे. इसके बाद जब शेरा और फिर त्रिपाठी वहां पहुंचे तो सियासी हलचल तेज हो गई. इन मुलाकातों को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि परिणाम आने के बाद जो भी स्थिति बनेगी उस हिसाब से निर्दलीय विधायकों को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है.
बता दें कि वर्तमान में बीजेपी के 107 विधायक हैं और सरकार बचाए रखने के लिए केवल 9 विधायकों की जरुरत है.
मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात करने के बाद संजीव कुशवाहा ने कहा कि बीएसपी का समर्थन बीजेपी को रहेगा. बता दें कि कमलनाथ सरकार को भी बीएसपी के दोनों विधायकों ने समर्थन दिया था. लेकिन पार्टी सुप्रीमो मायावती के यूपी में एमएलसी चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के ऐलान के बाद मप्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं.
जुटाने के लिए बीजेपी को सिर्फ 9 विधायकों की जरुरत है, लेकिन कांग्रेस नेताओं खासकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस भरोसे से सरकार में वापसी करने के बयान दे रहे हैं, उसको ध्यान में रखकर बीजेपी ने प्लान बी पर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है ताकि राज्यपाल के सामने बहुमत साबित करने में दिक्कत न हो.