मंत्री जी कृपा ध्यान दीजिए, प्रीमियम तत्काल वाली ट्रेनें भी 30-30 घंटे देरी से चल रही हैं
2014 में डायनेमिक प्राइसिंग के आधार पर प्रीमियम तत्काल टिकटों की शुरुआत की गई थी. इसके तहत कंफर्म टिकट दिए जाते हैं. प्रीमियम तत्काल की यह व्यवस्था हर ज़ोन की पांच ट्रेनों में लागू की गई थी.
नई दिल्ली: बीते कुछ महीनों से ट्रेनों के देरी से चलने की चर्चा खूब हो रही है. ये मुद्दा आम लोगों की गुफ्तगू का हिस्सा बन गया है. लेकिन इसमें सच्चाई कितनी है. इसको समझने के लिए हमने पांच ट्रेनों का चुनाव किया. इसका चयन सबसे पहले प्रीमियम तत्काल के लिए चुनी ट्रेनों से किया गया.
रेलवे ने अक्टूबर 2014 में डायनेमिक प्राइसिंग के आधार पर प्रीमियम तत्काल टिकटों की शुरुआत की थी. इसके तहत कंफर्म टिकट दिए जाते हैं. प्रीमियम तत्काल की यह व्यवस्था हर ज़ोन की पांच ट्रेनों में लागू की गई थी.
इसके नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा सप्त क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस और दिल्ली-मुंबई अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों को चुना गया.
सरकार का मकसद कंफर्म टिकट के साथ यात्रियों की सुरक्षित और तेज़ सफर कराने का वादा था. लेकिन सरकार अपने वादों पर कितना खरा उतरी है. आज जब देशभर में 30 फीसदी ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो जानिए- इन खास 5 ट्रेनों का हाल क्या है.
हम बीते एक हफ्ते की रिपोर्ट आपके सामने पेश कर रहे हैं.
दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस का हाल मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार तक चलने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस का हाल दरभंगा से नई दिल्ली तक चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का हाल दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस का हाल दिल्ली से बरौनी तक चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस का हाल- स्क्रीनशॉट से साफ है कि ये ट्रेन रोजना चलती है
- हर दिन ट्रेन लेट चली है, यानि सातों के सातों दिन
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल तक चलने वाली अगस्त क्रांति का हाल
मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली अगस्त क्रांति का हाल
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का हाल
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का हाल