Delhi-NCR Air Pollution: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. आलम यह है कि दिसंबर के शुरुआती 15 दिन इस बार छह सालों में सबसे ठंडे माने जा रहे हैं. वहीं तापमान के गिरने के साथ ही राजधानी की हवा क्वालिटी भी खराब होती जा रही है. दरअसल हवा की गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी SAFAR के गुरुवार यानी आज राजधानी का AQI (Air Quality Index) 337 है. जिसके अनुसार आज भी दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) की आबोहवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है. 
 
बता दें कि अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0 से 50 के बीच रहे तो इसे अच्छी श्रेणी में रखा जाता है. 51 से 100 के बीच रहने पर संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है. वहीं हवा की क्वालिटी 201 से 300 के बीच रहती है तो यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब. इसके अलावा 401 से 500 के बीच की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है.


 






Aadhar Card से Voter ID जोड़ने का रास्ता साफ, मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए मिलेंगे इतने मौके


एयर क्वालिटी में सुधार होने की संभावना


वहीं SAFAR के अनुसार आने वाले दो दिनों तक शहर में और ज्यादा ठंड पड़ सकती है.  SAFAR के मुताबिक आने वाले दो दिनों यानी 16 और 17 तारीख को हवा की गुणवत्ता में सुधार होने वाला है. इस दिन हवा की गति तेज होगी जिसके कारण एयर क्वालिटी में सुधार होने की संभावना है. 


Israel में भारत का परचम लहराने के बाद स्वदेश लौटीं हरनाज संधू, मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, Photos


नोएडा और गुरुग्राम में भी हवा की स्थिति खराब


आज नोएडा और गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता क्रमश: 337 और 330 पर AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. वहीं जहरीली होती हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी ट्रकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.