1. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोविड-19 के कारण अब 31 मार्च 2021 तक किसी भी नई योजना की शुरुआत नहीं होगी. सिर्फ गरीब कल्याण पैकेज या आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जारी किए गए विशेष पैकेज के अलावा किसी भी नई स्कीम की घोषणा अब नहीं होगी. https://bit.ly/2BEOw1D
2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो मजदूर अपने गांव वापस लौट रहे हैं, वहां की राज्य सरकार को उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था करनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि जो मजदूर अभी भी अपने राज्य लौटने से रह गए हैं, उन्हें दो हफ्ते में वापस भेजने का इंतजाम किया जाए. पूरे मामले पर 9 जून को विस्तृत आदेश जारी होगा. https://bit.ly/3dzSDtG
3. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है. अब यह परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. मेंस परीक्षा 8 जनवरी 2021 से होगी. इसी के साथ यूपीएससी ने वर्ष 2020 का संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है. https://bit.ly/3085Gih
4. तब्लीगी मरकज मामले की सीबीआई जांच से केंद्र सरकार ने मना किया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा है कि मामले की पुलिस जांच सही दिशा में चल रही है. इसलिए सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है. https://bit.ly/309Z7vp
5. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और अब दिल्ली मेट्रो भी इसकी चपेट में आ गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया है कि उसके 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि कॉर्पोरेशन ने साफ किया है कि सभी कर्मचारी फिलहाल अच्छी स्थिति में हैं. https://bit.ly/2Y1ypCJ
Lunar Eclipse 2020: जानें चंद्र ग्रहण का सही समय, कब तक रहेगा इसका असर https://bit.ly/2Y5pFLS
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.