UNSC: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है. इस मौके पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस आदि मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि यूएन मुख्यालय में लगे महात्मा गांधी की प्रतिमा को देखकर हर भारतीय को गर्व होगा. उन्होंने आगे लिखा कि गांधीवादी विचार और आदर्श हमारे समाज को और अधिक समृद्ध और विकसित करें.


इससे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज दुनिया हिंसा, सशस्त्र संघर्ष और मानवीय आपात स्थितियों से जूझ रही है. ऐसे में गांधी के आदर्श दुनियाभर में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श कहते हैं कि संघर्षों को हल निकाला जा सकता है और असमानताएं दूर हो सकती हैं.






 


मुख्यालय में महात्मा गांधी की पहली प्रतिमा 


 बता दें कि यह प्रतिमा मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में लगाई गई है. यह मुख्यालय में महात्मा गांधी की पहली प्रतिमा है. इस प्रतिमा को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शिल्पकार राम सुतार ने तैयार किया है, जिन्होनें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने इसे संयुक्त राष्ट्र को तोहफे में दी थी, जिसे अब उसके मुख्यालय में लगा दिया गया है.


मूर्ति अनावरण के मौके पर भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि गांधी जी ने सत्या, अहिंसा और शांति की जो विचारधारा दी थी, आज के जमाने में वो काफी मायने रखती है. संयुक्त राष्ट्र में उनकी मूर्ति लगना पूरे देश के लिए सम्मान की बात है.


ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल और इंदिरा गांधी का जिक्र कर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दी ये 3 सलाह