नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के ऊपर जबरदस्त कूटनीतिक जीत दर्ज की है. भारत की तरफ से लगातार बनाए जा रहे दबाव के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एलान किया कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल भारत को सौंपा जाएगा. इमरान खान ने यह एलान पाकिस्तान की संसद में किया है. इमरान की इस घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने खुशी जताई है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''इमरान खान, हर नेक काम अपने लिए एक रास्ता बनाता है. आपका नेक कदम करोड़ों लोगों के लिए खुशी का एक पल है. सिद्धू ने कहा, एक राष्ट्र आज आनन्दित है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता और प्रियजनों के लिए बहुत खुश हूं.''





सिद्धू ने इस बात पर जोर दिया कि सीमापार सक्रिय आतंकी संगठनों के संबंध में दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीतिक दबाव अहम होगा. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने 'वी हैव ए च्वाइस' (हमारे पास विकल्प है) शीर्षक के दो पेज के बयान में कहा, ''मैं अपने इस विश्वास के साथ खड़ा हूं कि सीमा के अंदर और इसके पार से संचालित आतंकी संगठनों की उपस्थिति और गतिविधियों का दीर्घकालिक समाधान खोजने में बातचीत और कूटनीति दबाव अहम भूमिका निभाएगा.''


विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी: महज एक दिन के भीतर भारत ने पाक से कैसे जीती कूटनीतिक लड़ाई?


यह भी देखें