Loudspeaker Row: महाराष्ट्र के बाद लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Controversy) अब कर्नाटक में भी पहुंच चुका है. कर्नाटक के हिंदूवादी संगठनों ने श्री राम सेना के एलान के बाद सोमवार की सुबह 5 बजे से ही लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Path On Loudspeaker) किया. श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने हुबली और मैसूर के हनुमान मंदिरों में लाउडस्पीकर पर भजन गाए और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. वहीं इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) ने पूरे राज्य में लाउडस्पीकर पर सख्ती जताई है. उन्होंने कहा, पूरे राज्य में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के पालन को अनिवार्य रूप से लागू करते हुए लाउडस्पीकर बजाना होगा.
सूबे के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, हम देख रहे हैं कि दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है.उन्होंने कहा लाउडस्पीकर को लेकर एक बैठक की गई है जिसमें लाउडस्पीकर के मुद्दे पर चर्चा हुई. हम लोग इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फिर बैठक करेंगे इस बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा की जाएगी कि लाउडस्पीकर का उपयोग कब और कैसे करना है.
9 मई से 1000 से ज्यादा मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाने का एलान
आपको बता दें कि इसके पहले श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने रविवार को इस बात को लेकर घोषणा की थी कि नौ मई से राज्य के 1000 से अधिक मंदिरों में सुबह 5 बजे से हनुमान चालीसा का बजाई जाएगी.
एलान के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया
कर्नाटक में लाउडस्पीकर को लेकर श्री राम सेना के इस एलान के बाद से पूरे राज्य में पुलिस हाई अलर्ट पर है. कई कोई विवाद न बढ़ जाए या फिर कोई हिंसक वारदात न हो जाए इसके लिए मंदिरों के आस-पास कर्नाटक सरकार ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. श्री राम सेना के एलान के बाद राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan: बेटे पर Rape के आरोप पर बोले जलदाय मंत्री महेश जोशी-'मैं हमेशा सत्य और न्याय के साथ'
IAS Pooja Singhal को ED ने भेजा समन, मंगलवार को हो सकती है पूछताछ