स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दिखाया 'न्यू इंडिया' का सपना, जानें कैसा होगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि हम सब मिलकर 2022 तक भव्य भारत बनाएंगे जिसमें सबके पास अपना पक्का घर होगा, बिजली होगी, किसानों की आय दोगुनी होगी और वे चैन की नींद सोएंगे:
![स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दिखाया 'न्यू इंडिया' का सपना, जानें कैसा होगा Everything You Need To Know About Pm Narendra Modis New India स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दिखाया 'न्यू इंडिया' का सपना, जानें कैसा होगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/15100836/000_RL0NG.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आज 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण में देशवासियों को न्यू इंडिया का सपना दिखाया. पीएम ने कहा है कि हम सब मिलकर 2022 तक भव्य भारत बनाएंगे जिसमें सबके पास अपना पक्का घर होगा, बिजली होगी, किसानों की आय दोगुनी होगी और वे चैन की नींद सोएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, ''शास्त्रों में कहा गया है 'अनियत कालाः प्रवृत्तयो विप्लवन्ते'. मतलब कि अगर सही समय पर अगर कोई कार्य पूरा नहीं किया, तो फिर मनचाहे नतीजे नहीं मिलते. इसलिए टीम इंडिया के लिए न्यू इंडिया के संकल्प का सही समय यही है. सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए हम 2022 तक 'न्यू इंडिया' बनाएंगे. ये काम हम खुद करेंगे. 2022 तक हम सब मिलकर ऐसा भव्य और दिव्य हिंदुस्तान बनाएंगे जहां सभी लोगों के पास घर, पानी और बिजली हो.''
उन्होंने कहा, ''हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां देश का किसान चिंता में नहीं, चैन से सोएगा. आज वो जितना कमा रहा है, उससे दोगुना कमाएगा हम ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे जहां युवाओं और महिलाओं को को सपने पूरा करने के लिए पूरा अवसर उपलब्ध होगा. ऐसा भारत बनाएंगे जो आतंकवाद, सांप्रदायिकता और जातिवाद से मुक्त होगा. हम सब मिलकर ऐसा भारत बनाएंग जो स्वच्छ होगा, स्वस्थ होगा और स्वराज के सपने को पूरा करेगा. हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा.''
प्रधानमंत्री ने यहां देश की जनता से कहा कि सामूहिक संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ 2022 में एक नये भारत का संकल्प लेकर देश को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा, ''नया भारत समृद्ध हो, शक्तिशाली हो और विज्ञान के क्षेत्र में भारत का दबदबा हो, ऐसा भारत हमें बनाना है.''
आपको बता दें लाल किले पर झंडा फहराने के बाद प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए नोटबंदी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, जीएसटी और तीन तलाक का जिक्र किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में ही गोरखुपर मेडिकल कॉलेज में हुए 36 बच्चों की मौत पर दुख भी जताया. पीएम मोदी ने लाल किले से कुल 55 मिनट तक भाषण दिया जिसमें उन्होंने 2022 तक ‘न्यू इंडिया’ बनाने के संकल्प पर जोर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)