कथित हैकर दावा: गोपीनाथ मुंडे मौत मामले की भतीजे धनंजय मुंडे ने RAW या SC से जांच की मांग की
कथित हैकर सैयद शुजा ने दावा किया है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की ‘हत्या’ की गई थी क्योंकि उन्हें 2014 के आम चुनावों में ईवीएम को हैक किये जाने के बारे में जानकारी थी.
![कथित हैकर दावा: गोपीनाथ मुंडे मौत मामले की भतीजे धनंजय मुंडे ने RAW या SC से जांच की मांग की EVM hacking claim: Gopinath Munde's nephew Dhananjay Munde seeks RAW probe कथित हैकर दावा: गोपीनाथ मुंडे मौत मामले की भतीजे धनंजय मुंडे ने RAW या SC से जांच की मांग की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/22065632/Gopinath-Munde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की मौत को कथित हैकर द्वारा हत्या बताए जाने के बाद उनके भतीजे और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने रॉ या सुप्रीम कोर्ट से जांच करवाने की मांग की. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता मुंडे ने अमेरिका में रह रहे कथित हैकर के दावे पर आश्चर्य जताया. उन्होंने कहा कि गोपीनाथ मुंडे से प्रेम करने वालों ने उनकी मृत्यु पर हमेशा सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि यह दुर्घटना थी या कोई साजिश.
एनसीपी नेता ने ट्वीट कर कहा, ''एक साइबर विशेषज्ञ ने सनसनीखेज दावा किया है कि गोपीनाथ राव मुंडे साहेब की हत्या की गई. इन दावों की तुरंत रॉ/सुप्रीम कोर्ट से जांच कराने की जरूरत है क्योंकि यह एक जननेता से जुड़े हैं.''
A cyber expert has made a sensational claim that former Union Minister Late Gopinathrao Munde saheb was murdered. This claim needs immediate attention and investigation from RAW/Supreme Court, as it is directly linked to the death of mass leader. #EVMHacking 1/2
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) January 21, 2019
कथित हैकर सैयद शुजा ने दावा किया है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की ‘हत्या’ की गई थी क्योंकि उन्हें 2014 के आम चुनावों में ईवीएम को हैक किये जाने के बारे में जानकारी थी. मुंडे की मई 2014 में नई दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
EVM और गोपीनाथ मुंडे की मौत पर कथित हैकर के दावों से सनसनी, जेटली बोले- बकवास है
शुजा ने यह भी दावा किया कि मुंडे की मौत की जांच कर रहे एनआईए अधिकारी तंजील अहमद इस बात का पता लगने के बाद हत्या का मामला दर्ज करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हीं की हत्या हो गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)