लखनऊ: ईवीएम से कथित छेड़छाड़ के विरोध में बीएसपी आज देशभर में काला दिवस मनाएगी. इसके मद्देनजर बीएसपी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.


गौरतलब है कि मायावती ने हाल ही में कहा था कि बीएसपी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कथित छेड़छाड़ के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी और हर महीनें काला दिवस मनाया जाएगा. मायावती ने चुनाव आयोग पर भी शिकायत का उचित जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है.


यह भी पढें: चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया, कहीं EVM गड़बड़ी में शामिल तो नहीं: केजरीवाल


यह भी पढ़ें: NDA के 33 दलों की बैठक में एलान, 2019 में मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव


यह भी पढ़ें: गंभीर नेता नहीं हैं राहुल गांधी, 2019 में 20 सीट पर सिमट कर रह जाएगी कांग्रेस: विश्वजीत राणे