नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के बीच ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में है. कहीं बीजेपी नेता के घर से ईवीएम मिला है तो कहीं सड़क किसारे से. इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है. आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा की पाली सीट के रिटर्निंग अधिकारी को हटाने का आदेश दिया. यह कार्रवाई एक उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर ईवीएम पाए जाने के बाद की गई.
आयोग ने कहा कि एक सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीन लेकर बीजेपी उम्मीदवार के घर गया था जिसके बाद सेक्टर अधिकारी को हटा दिया गया और संबंधित ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया. निर्वाचन आयोग ने पाली के रिटर्निंग अधिकारी महावीर को भी हटाने का आदेश दिया. वहीं जोधपुर के राकेश को कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया. उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रखे होने वाला वीडियो वायरल हो गया है.
वहीं बारां जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद इलाके में रोड किनारे से बैलेट यूनिट मिला. इस मामले में आयोग ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को अब सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है.