EVM में कथित छेड़छाड़ पर BSP की याचिका पर SC में सुनवाई आज, EC ने दी EVM हैक करने की चुनौती!
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. ईवीएम में कथित छेड़छाड़ पर मायावती की पार्टी बीएसपी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं चुनाव आयोग के ओपन चैलेंज पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव का प्रचार चल रहा है. चुनाव आयोग के सामने समस्या अब सिर्फ चुनावों करवाने की नहीं है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता साबित करने की भी है.
मई की शुरूआत में दस दिन का समय देने की खबर
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक करने की खुली चुनौती दी है. चुनाव आयोग ने विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, टेक्नोक्रैट को हैक करके दिखाने की चुनौती दी है. मई की शुरूआत में दस दिन का समय देने की भी खबर है.
हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 2009 में इसी तरह की चुनौती दी थी. उस वक्त कोई ईवीएम को हैक नहीं कर पाया था. वहीं बीजेपी की तरफ से चुनाव आयोग की चुनौती का स्वागत किया गया है. चुनाव आयोग के बयान के बाद आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने सीधे सवाल उठा दिए हैं.
आशीष खेतान ने कहा, ''आख़िर ये चैलेंज कहां दिया गया है, हमें ऑर्डर की कापी दें.'' आशीष खेतान ने इसे प्लांट ख़बर कहा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग को इतने बड़े मुद्दे पर एक औपचारिक निर्णय देना चाहिए था न कि ख़बर प्लांट करना चाहिए. ईवीएम पर कल ही विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति से मिले और ईवीएम को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.
मायावती की पार्टी बीएसपी की याचिका पर सुनवाई आज
आज सुप्रीम कोर्ट में बीएसपी की याचिका की सुनवाई होगी. बीएसपी ने भविष्य में बैलेट पेपर से चुनाव कराने या ईवीएम में VVPAT का इस्तेमाल अनिवार्य करने की मांग की है.
VVPAT तकनीक में वोट डालने के तुरंत बाद मशीन से पर्ची निकलती है, जिसपर वोट दिए गए उम्मीवार का नाम निकलता है. गौरतलब है कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में पहले ही एक याचिका लंबित है, जिस पर कोर्ट चुनाव आयोग से जवाब मांग चुका है.
यह भी पढ़ें-
उपचुनाव: आज आएंगे 10 विधानसभा सीटों के नतीजे, दांव पर केजरीवाल, वसुंधरा और शिवराज की साख
Bypolls Results: दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट को क्यों कहा जा रहा है MCD का सेमीफाइनल? उपचुनाव नतीजों से बढ़ेगी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियों की ताकत, जानें क्या है BJP का गेम प्लान