Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था. सिंह ने कहा कि वह अपनी ऊर्जा और समय नई दिशाओं में ले जाना चाहते हैं, जहां देश की सेवा अलग तरीके से करेंगे.


क्या कुछ बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह?


केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने रविवार (24 मार्च) को अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट किया, ''मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है. पिछले 10 वर्षों से मैंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. इस यात्रा में देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ बीजेपी के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है.''


उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ''इन भावनाओं के साथ मैंने एक कठिन परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूं, जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं.'' उन्होंने लिखा, ''इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यावाद देता हूं. आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आगे भी मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में.''



2014 से गाजियाबाद से सांसद हैं वीके सिंह


जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे और साल हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से सांसद के रूप में चुने गए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह गाजियाबाद से जीते थे. वीके सिंह वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान वीके सिंह ने विदेश राज्य मंत्री, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था.


यह भी पढ़ें- BJP ने राघव चड्ढा की ब्रिटिश MP संग शेयर की तस्वीर, फिर सुनीता केजरीवाल से पूछा सवाल, जानें पूरा मामला