Lok Sabha Elections 2024: 'देश का बाद में पहले अपना सिस्टम ठीक कर लें राहुल गांधी', बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
Lok Sabha Elections 2024: आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर चर्चाओं में है. उन्होंने राहुल गांधी को अपना सिस्टम ठीक करने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा.
Lok Sabha Elections 2024: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलायंस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिस्टम ठीक करने की बात करते हैं, लेकिन उनका खुद का सिस्टम ठीक नहीं है. देश का बाद में पहले वे अपना सिस्टम ठीक कर लें.
दरअसल, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल में स्थित कल्कि धाम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल मे पिछड़ों की हालत पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी देश के सिस्टम को ठीक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन मेरा उनसे निवेदन होगा कि पहले अपना सिस्टम ठीक करें. उसके बाद ही देश के सिस्टम को ठीक करनी की बात करें.''
I.N.D.I.A अलायंस पर क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने I.N.D.I.A अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेता देश की बात करते हैं, लेकिन वह दिल्ली की गद्दी पाने के लिए पागल हो चुके हैं. वह देश को लूटने के लिए पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं. क्योंकि विपक्ष के लिए सबसे बड़ी बाधा पीएम मोदी हैं.
आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को दिखाया आईना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. संविधान को लेकर जिसके मन में जो आता है, वह उस पर बोल देता है. कोई कहता है कि हम 50 फीसदी तो कोई 75 फीसदी आरक्षण देने की बात करता है. संविधान ने इस पर व्यवस्था दी है और सुप्रीम कोर्ट भी इसे लेकर फैसला सुना चुका है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नतीजों से पहले की भविष्यवाणी