पंजाब: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल नेता सुखबीर बादल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पंचायत और नगर परिषद चुनाव में झगड़े के लिए मुक्तसर के लंबी थाने में दर्ज हुआ केस. सुखबीर बादल पर धारा 341, 323,506,148,149 के तहत केस दर्ज किया गया है.
सुखबीर के खिलाफ चक मिडुसिंह गांव के जतिंदर सिंह ने मारपीट की शिकायत दी है. आरोप है कि सुखबीर अपने काफिले के साथ पहुंचे थे वहां उनके सामने अकाली दल के वर्करों ने जतिंदर से मारपीट की. बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बता दें कि शिकायतकर्ता कांग्रेस उम्मीदवार का भी है. पुलिस को सुखबीर की मौजूदगी की वाली सीसीटीवी फुटेज दे दी गई है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दूसरे लोगों की पहचान नहीं पा रही है इसलिए बादल को नामजद करते हुए 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.