नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक-एक सीट पर नजर गड़ाए हुए है. प्रत्येक सीट पर चुन-चुन कर उम्मीदवारों को उतारने पर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ यूनियन के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह को बीजेपी में शामिल कराया जाएगा. माना जा रहा है शक्ति सिंह को बीजेपी चांदनी चौक विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बनने वाली अलका लांबा पूर्व में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी हैं. कॉग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की तरफ से अलका लांबा छात्रसंघ अध्यक्ष रही थीं. अलका लांबा अब आप से इस्तीफा देकर कांग्रेस में वापस लौट चुकी हैं और माना जा रहा है कि चांदनी चौक से अलका लांबा ही कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.
बीजेपी ने उसकी काट के लिए शक्ति सिंह पर दांव खेलने की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में शक्ति सिंह को रविवार को दोपहर 1:30 बजे दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. खुद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा. बीजेपी मानती है कि शक्ति सिंह के पीछे छात्रों की एक बड़ी टीम है जो चुनाव जीतने में मददगार साबित हो सकती है.
यही नहीं छात्र नेता के खिलाफ छात्र नेता होने पर बीजेपी आसानी से चुनाव जीत सकती है इसीलिए शक्ति सिंह को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. रविवार को दिल्ली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी है जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी और उसे सोमवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा. माना जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर बीजेपी की दिल्ली इकाई ने नाम तय कर लिए हैं. जिन सीटों पर अभी नाम तय नहीं हुए हैं उनको लेकर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
कोलकाता से बेलूर मठ तक बोट से गए पीएम मोदी, संतों से की मुलाकात