Cross Examination Of Sachin Vaze: सचिन वाजे से हुई पूछताछ, अनिल देशमुख को लेकर किया बड़ा खुलासा
Sachin Vaze before Chandiwal Commission: चांदीवाल कमीशन की इंक्वायरी में संजीव पलांडे के वकील शेखर जगताप ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से क्रॉस एक्जामिनेशन के दौरान कई सवाल पूछे.
Sachin Vaze Before Chandiwal Commission: मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने पत्र में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने पत्र में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और पीएस संजीव पलांडे पर वसूली से जुड़े आरोप लगाए थे. इस संदर्भ में चल रही चांदीवाल कमीशन की इंक्वायरी में संजीव पलांडे के वकील शेखर जगताप ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से क्रॉस एक्जामिनेशन के दौरान कई सवाल पूछे. जिसके दौरान सचिन वाजे ने दो महत्वपूर्ण बातें बताई है. इसमें से एक की जब वो पुलिस सेवा से निलंबित था तब उसे अनिल देशमुख ने अर्जी देने को कहा था वाजे के इस जवाब पर जगताप ने पूछा की उनके पास इसका कोई सबूत है जिसपर वाजे ने जवाब दिया, नहीं.
इस मामले में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात थी की क्या संजीव पलांडे ने उन्हें कभी भी पैसे लाने के संदर्भ में कुछ निर्देश दिए थे क्या जिसपर वाजे ने कहा, कभी नहीं दिए थे.
आइए, आपको बताते हैं कि कितने सवाल पूछे गए और वाजे ने उनके क्या जवाब दिए
जगताप- क्या आपके पास सबूत है जिससे यह साबित हो सके की अनिल देशमुख ने आपको पुलिस सेवा (reinstate) में दुबारा आने के कहा था
वाजे- नहीं मेरे पास रिक्वेस्ट लेटर के अलावा कोई और रिकोर्ड नहीं है
जगताप- सितंबर 2020 से दिसंबर 2020 CIU में रहते हुए कौन-कौन से मामले जांच के लिए आपको दिए गए, क्या आपने इनकी जानकारी परमबीर सिंह को दी थी
वाजे- मुझे (व्यक्तिगत तौर से) कोई भी मामले जाँच के लिए नहीं दिए गए थे
जगताप- नवंबर और दिसंबर 2020 के दौरान क्या बार व्यापार और होटेल से जुड़े विज़िटर आए थे?
वाजे- मुझे याद नहीं है
जगताप- क्या आप कभी महेश शेट्टी या दया पुजारी से दिसंबर 2020 में मिले जब आप CIU के इंचार्ज थे?
वाजे- मुझे याद नहीं आ रहा है
जगताप- क्या CIU ने नवंबर और दिसंबर 2020 के दौरान मुंबई शहर में स्थित बार और रेस्टोरेंट पर छापेमारी, सर्च या सीज़र की करवाई की है
वाजे- जब तक वो रिकॉर्ड पर नहीं है तब तक ऐसी किसी कार्यवाई पर टिप्पणी करना सम्भव नहीं है
जगताप- CIU का इंचार्ज रहते क्या आपके पास कोई विशेष पावर थी जिसके बलबूते पर आप बार और रेस्टोरेंट में सीज़र कर सकते थे
वाजे - मुझे आपका सवाल नहीं समझ आया
जगताप- दिसंबर 2020 में कुछ लोग जैसे की महेश शेट्टी, दया पुजारी आपसे मिलने आए थे उन्हें अपना व्यापार चलाना था जिन्हें आपने CIU मिलने बुलाया जहां आपने उनसे पैसों की माँग की ताकि वो अपना व्यापार चला सके?
वाजे- यह सही नहीं है
जगताप - क्या सही है की जनवरी और फ़रवरी 2021 में तुम्हें जाँच के लिए कुछ गंभीर मामले दिए गए थे
वाजे- अगर व्यक्तिगत बात की जाए तो फ़रवरी में सिर्फ़ एक मामला था
जगताप - और अगस्त 2020 से फ़रवरी 2021 के बीच
वाजे- एक मामले को छोड़कर दूसरे मामले नहीं थे, और यूनिट इंचार्ज होने की वजह से मैं मामलों को सुपरवाइज़ कर रहा था
जगताप- क्या परमबीर सिंह ने तुम्हें जांच करने के लिए कोई निर्देश दिए
वाजे- नहीं मुझे मेरे इमिडिएट बॉस और सुपरवाइज़र के इंस्ट्रक्शन मिलते थे
जगताप - क्या आप संजीव पलांडे को व्यक्तिगत तौर से जानते है
वाजे- हाँ उन्हें मैं गृहमंत्री के PS (पर्सनल सेक्रेटरी) के तौर पर जानता हूँ. मेरा उनसे कोई सीधे सम्पर्क या दोस्ती नहीं थी
जगताप - क्या आप उस समय गृहमंत्री कार्यालय गए थे
वाजे- मुझे याद नहीं है
जगताप - क्या आपकी पलांडे से कोई बातचीत होती थी ?
वाजे- नहीं मैं उनसे कार्यालय के काम से संबंधित मुद्दों पर CIU द्वारा जाँच किए जाने वाले मामलों पर बात करता था
जगताप- क्या आपकी पलांडे के साथ बार और रेस्टोरेंट से सम्बंधित बातचीत हुई थी जैसा की लेटर में ज़िक्र किया गया है, क्या पलांडे ने कभी पैसों से जुड़ी बातचीत की है
वाजे- नहीं
इसके बाद जगताप ने कहा की उनका मुख्य उद्देश्य पूरा हो गया है. इसके बाद अब कल ACP संजय पाटिल, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और DCP राजू भुजबल के वकील भी सचिन वाजे से सवाल करने वाले हैं.
Mamata Banerjee Meets PM Modi: पीएम मोदी से मिलीं सीएम ममता बनर्जी, इन मुद्दों पर की चर्चा