मुंबई, नई दिल्ली: हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि दाऊद इब्राहिम भारत लौटना चाहता है और सरेंडर करना चाहता है. लेकिन सच तो यह है कि उसका ऐसा दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं है. यह दावा है पूर्व आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार का. नीरज कुमार का दावा है कि दाऊद अब भी पाकिस्तान के कराची में है और वो अब भी सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के गोरखधंधे में सक्रिय है. यही नहीं दाऊद सट्टेबाजी का रेट भी पाकिस्तान में बैठकर खोलता है.
मुंबई धमाकों को पच्चीस साल पूरे हो गए हैं. भारत का मोस्टवांटेड डॉन और मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. एबीपी न्यूज संवाददाता ओमप्रकाश तिवारी ने दाऊद को बहुत करीब से जानने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार से बातचीत की है. नीरज कुमार ने बताया है कि दाऊद ना तो भारत आना चाहता है और ना ही सरेंडर करना चाहता है, ये खबर सिर्फ अफवाह है.
कौन हैं नीरज कुमार
- नीरज कुमार पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं
- दिल्ली के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं
- सीबीआई के पूर्व अधिकारी हैं
- नीरज कुमार से दाऊद ने कई साल पहले फोन पर बात की थी
- नीरज कुमार दाऊद पर किताब लिख चुके हैं DIAL D FOR DON
नीरज कुमार ने कहा,"बतौर पुलिस ऑफिसर मैं हमेशा होपफुल रहूंगा कि उसे भारत लाया जाए, अब इसमें कितना वक्त लगता है ये कहना मुश्किल है. हालांकि सभी एजेंसियां कोशिश कर रही हैं कि उसे भारत लाया जा सके. जितनी कोशिशें हो रही हैं कभी ना कभी साकार होंगी."
उन्होंने कहा,"दाऊद के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस था तो जब भी उसकी कोई मूवमेंट होती थी, हमें जानकारी मिल जाती थी. एक बार वो धार्मिक यात्रा पर गया था, हमें जानकारी मिली तो हमने कोशिशें कीं कि उसे वहीं रोका जाए. उसका भाई अनीस तो एक बार बहरीन में पकड़ा भी गया था लेकिन बहरीन ने उसे भारत को नहीं दिया और सउदी वापस भेज दिया. इसके बाद वह पाकिस्तान चला गया."
उन्होंने कहा,"उसे आना होता तो आ जाता. वो पाकिस्तान के कराची में है. आईएसआई उसे प्रोटेक्ट कर रही है. वो बैटिंग के रेट्स खोलता है और भी कई काम कराता है. रिटायर होने से कुछ वक्त पहले उसने फोन किया था और कहा था कि आप अब रिटायर हो रहे हो अब तो पीछा छोड़ दो."