पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब दक्षिण भारत में भी अपनी पहुंच बढ़ाने में लगी हुई है. इसी के साथ आज कर्नाटक कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर भाष्कर राव ने अपनी नौकरी छोड़कर दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया दिल्ली में आम आदमी पार्टी के काम जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं और पंजाब में आम आदमी पार्टी के काम पूरे देश में दिख रहे हैं, उसको देखकर देश में एक नई ऊर्जा जग रही है. अरविंद केजरीवाल ने एलान किया था, जहां जहां देश के लोग कुछ करना चाहते हैं, जहां भी लोगों के मन में है कि इन पार्टियों ने शिक्षा स्वास्थ्य और वेलफेयर पर काम नहीं किया है, वहां के लोग आगे आएं हमारे साथ जुड़ें.
कौन हैं भाष्कर राव
भाष्कर राव 1990 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. इसके साथ ही वह बंगलौर के कमिश्नर भी रहे हैं. जब देश मे कोरोना की लहर आई थी, तब जनता के बीच में रहकर भाष्कर राव ने तमाम तरह के काम किए थे, जिससे लोगों को फायदा हुआ था. जिसकी वजह से भास्कर राव को कर्नाटक का पीपल्स कमिश्नर कहा जाता है.
कर्नाटक में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
कर्नाटक में अगले साल मई के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनावों के लिहाज से भी भाष्कर राव की आम आदमी पार्टी में जॉइनिंग अहम मानी जा रही है. सूत्र बताते हैं भाष्कर राव को आम आदमी पार्टी कर्नाटक में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है, लेकिन भास्कर राव ने इस बात से फिलहाल इंकार किया है. भाष्कर राव कहते हैं अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीके से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी जॉइन की है. आगे पार्टी को कर्नाटक में और मजबूत करने का काम करूंगा.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-श्रीलंका में गहराया संकट, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बैठक, पड़ोस के मौजूदा हालात पर चर्चा
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: हलाल मीट विवाद पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का बयान, कहा- हिंदुओं को खाने की जरूरत नहीं...