'एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं...', कटक का रेलवे स्टेशन देख बोले नॉर्वे के पूर्व राजनयिक
Ex-Diplomat share video : पूर्व नॉर्वेजियाई राजनयिक एरिक सोलहाइम ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. सोलहाइम ने लिखा, “भारतीय रेलवे हर दिन विकसित हो रहा है. यह एयरपोर्ट नहीं है बल्कि रेलवे स्टेशन है.”
Ex-Norwegian Diplomat Praises Cuttack Railway Station : भारत के ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के उद्देश्य से पुनर्विकास परियोजना के तहत कार्य जारी है. स्टेशन के विकास से यात्रा के अनुभव में सुधार होने की उम्मीद है और इससे कटक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
पूर्व नॉर्वेजियाई राजनयिक ने की सराहना
वहीं, पूर्व नॉर्वेजियाई राजनयिक एरिक सोलहाइम ने कटक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बाद हुए बदलाव की सराहना करते हुए अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. 2 जनवरी, 2025 (गुरुवार) को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में सोलहाइम ने लिखा, “भारतीय रेलवे हर दिन विकसित हो रहा है. यह एयरपोर्ट नहीं है, बल्कि ये ओडिशा का कटक रेलवे स्टेशन है.”
नॉर्वेजियाई राजनयिक की शेयर किए गए वीडियो में एक बिल्कुल साफ-सुथरा रेलवे स्टेशन दिख रहा है. जिसमें अच्छी रौशनी, ऑर्गनाइज्ड स्पेस, एस्केलेटर, कई बड़े स्क्रीन और साइन बोर्ड भी दिख रहा है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन में एक बड़ा फूड कोर्ट, आधुनिक शौचालय और एक विशाल पार्किंग जैसी सुविधाएं भी शामिल है.
Indian 🇮🇳 Rail are improving by the day!
— Erik Solheim (@ErikSolheim) January 2, 2025
🚨 This is not an airport; this is a railway station opened in Cuttack, Odhisa.
pic.twitter.com/KsHRfaY1zU
Cuttack Railway Station, Odisha is undergoing major transformation. #AmritStations pic.twitter.com/hpts3rmNfL
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 28, 2024
एरिक सोलहाइम के पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
पूर्व नॉर्वेजियाई राजनयिक एरिक सोलहाइम के एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो को देखकर इसके कमेंट सेक्शन में अन्य लोगों ने भी सराहनीय प्रतिक्रियाएं दीं है. वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, "हां, भारत हर साल तेजी से सुधार कर रहा है और इस बात की खुशी है कि आपने हमारे घर शहर कटक के नए रेलवे स्टेशन के बदलाव को शेयर किया है."
दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छा लग रहा है. उम्मीद है कि अन्य रेलवे स्टेशनों को भी इस तरह से विकसित किया जाएगा." वहीं, एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, "यह देखना उत्साहवर्धक है कि विदेश से आए यात्री भारत में हो रहे सकारात्मक बदलावों को देख रहे हैं. यह देश के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और एक ग्लोबल लीडर बनने की दिशा के लिए प्रेरित करता है. जबकि एक अन्य ने कहा, "पश्चिमी देशों के लोग भारत के विकास की प्रशंसा कर रहे हैं, यह एक सराहनीय बात है."
यह भी पढे़ेंः शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत का बड़ा बयान, चिन्मय दास मामले पर भी बांग्लादेश को दो टूक