HD Deve Gowda Health Update: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को मंगलवार (28 फरवरी) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है. देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी इसकी पुष्टि की है. उधर देवगौड़ा ने भी खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. पूर्व पीएम ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए अपने प्रशंसकों को चिंता नहीं करने को कहा है. 


एक निजी अस्पताल में भर्ती देवगौड़ा ने ट्वीट करके कहा, "मैं नियमित जांच के लिए अस्पताल आया हूं. घबराने या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं एक दो दिनों में घर वापस आ जाऊंगा." देवगौड़ा की सेहत के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन वह घुटने के दर्द समेत उम्र संबंधी अन्य परेशानियों से जूझते रहे हैं. इससे पहले जनवरी में वह कोरोना संक्रमित हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. 


 






कुमारस्वामी की भावुक अपील


देवगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पिता के अस्पताल में होने की जानकारी देते हुए कहा, "उनके पिता को आज स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहां से वापस आने के बाद वह (देवगौड़ा) ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हासन सीट सहित कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जद (एस) के टिकटों पर फैसला करेंगे. कुमारस्वामी ने भावुक अपील करते हुए कहा, "उन्होंने जो पार्टी मेरी आंखों के सामने बनाई है, उसे 120 सीटों पर जीताकर उन्हें गिफ्ट देने के लिए लड़ रहा हूं."


इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव


कुमारस्वामी ने आगे कहा, "मैं उनके मरने से पहले ये साबित करना चाहता हूं कि उन्होंने जिस पार्टी को बनाया था, वह पार्टी चल रही है." बता दें कि इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए जेडीएस अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. पार्टी को किंगमेकर बनने की उम्मीद है. कुमारस्वामी को उम्मीद है कि 2018 की तरह इस बार फिर से उनके बिना किसी दल की सरकार बननी असंभव होगी. 


ये भी पढ़ें-Nagaland Election 2023: नगालैंड के 4 मतदान केंद्रों पर फिर से होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश