नई दिल्ली: दिल्ली के जाफरपुर कलां के रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक्स सर्विसमैन मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी. मुकेश उजवा गांव के रहने वाले थे. पुलिस का कहना है कि मुकेश के भाई राकेश का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह इलाके का घोषित बदमाश है. प्रारंभिक तौर पर यह मामला रंजिश का लग रहा है और प्रतीत होता है कि हमलावर मुकेश को नहीं राकेश की हत्या करने के मकसद से आए थे.


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें बाइक पर सवार 2 हमलावर दिखाई दे रहे हैं. डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज मिला है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.


क्या है मामला


पुलिस के अनुसार यह वारदात सोमवार शाम की है. मुकेश अपने दोस्तों के साथ फिरनी रोड के नजदीक राजेन्द्र के खेत में बैठा हुआ था. इस दौरान उनके नजदीक एक काले रंग की अपाचे बाइक आकर रुकी. एक युवक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरा बाइक से उतर कर खेत में उन लोगों के पास गया. उसने राकेश के बारे में पूछा. वहां बैठे सभी लोगों ने बताया राकेश यहां नहीं है. इसी दौरान युवक ने पिस्टल निकाली और मुकेश के ऊपर तीन से चार बार गोली चला दी. इस वारदात के बाद हमलावर खेत से भागते हुए बाइक के पास आया और अपने साथी के साथ फरार हो गया. पीसीआर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. तभी मुकेश का भतीजा मौके पर आ गया और उसे जिसने घायल नजदीकी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस घटना के सम्बंध में जाफरपुर कलां थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है.


राकेश की हत्या के मकसद से आये थे हमलावर


पुलिस सूत्रों के अनुसार मुकेश का भाई राकेश के सम्बंध गैंगस्टर मंजीत महल से हैं. हमलावर भी राकेश को ही पूछ रहा था. इससे प्रतीत होता है कि हमलावर राकेश की हत्या के मकसद से आये थे. इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि राकेश और मुकेश की शक्ल भी मिलती है. सम्भव है कि हमलावरों ने मुकेश को ही राकेश समझ लिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने चश्मदीदों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.


कोलकाता: बंगालियों के शहर में मारवाड़ी साम्राज्य होगा किसके साथ?