बेंगलुरू: कन्नड़ अभिनेता और राजनीतिज्ञ अंबरीश का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार रात निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबरीश को रात नौ बजे सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनकी मौत पर सीने जगत से लेकर राजनीति के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है.


लोकसभा के तीन बार सदस्य रह चुके अंबरीश कर्नाटक सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. पिछले कुछ सालों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. उनके परिवार में पत्नी अभिनेत्री सुमनलता और एक पुत्र हैं. विद्रोही अभिनेता के नाम से मशहूर अंबरीश ने करीब 200 फिल्मों में काम किया था.


 





एंग्री मैन के नाम से चर्चित अंबरीश काफी चर्चित थे. राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुऐ कहा कि उनके निधन से कन्नड़ सिने जगत में प्रेम और स्नेह का एक युग समाप्त हो गया. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने एक ट्वीट में उन्हें याद करते अंबरीश को बेहतरीन इंसान और अच्छा दोस्त बताया.





यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी आज लगाएंगे 'मन की बात' की हाफ सेंचुरी, सुबह 11 बजे होगा प्रसारण


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 26 नवंबर को करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखेंगे


देखें वीडियो-