पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुकत
![पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुकत Ex Union Minister Ram Shankar Katheria Appointed Ncsc Chief पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुकत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/01140448/ram-shankar-katheria.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष और बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एल मुरूगन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पदों के लिए नामों को मंजूरी दी थी, जिसके बाद राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्तियों को मंजूरी दे दी.
आगरा से बीजेपी सांसद कठेरिया को पिछले साल जुलाई में मंत्रिपरिषद से बाहर कर दिया गया था. उनपर अपने स्नातक और स्नातकोत्तर अंक पत्रों से जालसाजी का आरोप है. अपने कथित नफरत भरे भाषण के लिए पिछले साल वह फरवरी में विवादों में घिरे थे. सांसद ने सभी आरोपों से इंकार किया था.
तेलंगाना से के रामुलू, बिहार से योगेंद्र पासवान और उत्तराखंड से स्वराज विदवान को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. आयोग के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पी एल पुनिया का कार्यकाल अक्तूबर 2016 में खत्म हो गया जबकि पूर्व उपाध्यक्ष राज कुमार वेरका छह महीने पहले सेवानिवृत्त हो गए.
पिछले साल नवंबर में राजू परमार ने आयोग के सदस्य के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया, जबकि ईश्वर सिंह और पी एम कमालम्मा का कार्यकाल मार्च में खत्म हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)