नई दिल्ली: सोशल मीडिया के जरिए जनता से जुड़ने की ओर गृहमंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है. गृहमंत्रालय में अब सोशल मीडिया की जिम्मेदारी बीजेपी यूपी के आईटी सेल के मेंबर एसबी नवरंग को दी गई है. एसबी नवरंग 70 हजार रुपये महीने की सैलरी पर गृमंत्रालय के सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे.


गृह मंत्रालय से जुड़ी हर खबर पर रखेंगे नजर
मोदी सरकार सोशल मीडिया को बढ़ावा देने की बात कहती है यह कदम उसी के तहत उठाया गया है. एसबी नवरंग एडीजी मीडिया कुलदीप सिंह धतवालिया के तहत काम करेंगे. इसके अलावा रवि रंजन और शिशिर त्रिपाठी को भी सोशल मीडिया सेल में रखा गया है.


आपको बता दे कि कुछ दिन ही पहले गृह मंत्रालय का 'ट्विटर सेवा सेल' मंत्रालय की तीसरी आंख के तौर शुरू किया था. यह आंख सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय से जुड़ी हर हरकत पर नजर रखेगी. ट्वीट्स में गृह मंत्रालय या फिर उससे जुड़ी यूनिट्स के बारे में कई बातें हर रोज लिखीं जाती हैं, यह सेल इस सबको मॉनिटर करेगा.


शिकायतों पर भी रखेंगे नजर
यही नहीं कई लोग अपनी मुश्किलें गृमंत्रालय के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखते हैं लेकिन कई बार उनकी सुनवाई नहीं हो पाती. यह सेल ऐसी शिकायतों पर भी नजर रखेगा. अब अगर आपको पुलिस से शिकायत हो या फिर आपकी केंद्र सरकार में कहीं सुनवाई नहीं हो रही हो तो आप अपनी शिकायत ट्विटर पर लिख सकते हैं.


केंद्र सरकार में अस तरह के ट्विटर सेवा सेल वणिज्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और रेल मंत्रालय में पहले से ही चल रहे हैं.