Exam Warriors: दिल्ली में हुआ एग्जाम वॉरियर कॉम्पिटिशन का आयोजन, 1100 बच्चों ने लिया भाग
'Exam Warrior' Theme Exam के लिए एग्जाम वॉरियर आर्ट कॉम्पिटिशन कराया गया. प्रधानमंत्री की इस किताब में स्कूली बच्चों को तनाव से लड़ने के कई मंत्र दिए गए हैं.
Exam Warrior Art Competition: स्कूलों की परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहना जरूरी है. यही वजह है कि एनडीएमसी (NDMC) ने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एग्जाम वॉरियर आर्ट कॉम्पिटिशन (Exam Warrior Art Competition) का आयोजन किया गया है. ये प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई है, जिसका शुभारंभ नई दिल्ली की सासंद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने किया.
बता दें कि, ये प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स में दिए गए मंत्रों पर आधारित है कि कैसे स्कूली बच्चों को एग्जाम के दिनों मे तनाव मुक्त रहते हुए तैयारी करनी चाहिए. प्रधानमंत्री की इस किताब में स्कूली बच्चों को तनाव से लड़ने के कई मंत्र दिए गए हैं. इस किताब में बताया गया है कि छात्र पढ़ाई के प्रेशर को कैसे दूर कर सकते हैं.
1100 बच्चों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में एनडीएमसी के 29 स्कूलों के छात्र-छात्राओं समेत कुल 1100 बच्चे शामिल हुए. इनमें 30 दिव्यांग बच्चे भी शामिल रहें. कॉम्पिटिशन में 8वीं से लेकर 12वीं के स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने किताब में दिए गए अलग-अलग मंत्रों को तस्वीर के तौर पर उकेर कर दर्शाया. किसी बच्चे ने तीर कमान के योद्धा वाली ड्राइंग बनाई तो किसी बच्चे ने आम कंप्यूटर आदि.
मीनाक्षी लेखी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि योद्धा बने चिंता करने वाला नहीं. पीएम मोदी की इस किताब में अलग-अलग मंत्र दिए गए हैं. मीनाक्षी लेखी ने कहा राम को हर कोई जानता है. ऐसे ही अर्जुन को भी श्रेष्ठ योद्धा जाना जाता है, जो मछली की आंख को लक्ष्य करके तीर साधता है. ऐसे ही सभी छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करना है. इधर-उधर की चिंताओं के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना. इस प्रतियोगिता में एनडीएमसी के चेयरमैन अमित और वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय समेत अलग-अलग टीचर्स भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: साल 2022 में विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भारत ने क्या हासिल की उपलब्धियां