नई दिल्ली: परीक्षा पर चर्चा के चौथे संस्करण का शुभारंभ हो गया है. इस संस्करण में वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों से सीधा संवाद करेंगे.
इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिसमें 1500 छात्रों और 250 अभिभावकों और 250 शिक्षकों को जुड़ने का मौक़ा मिलेगा. इसका रजिस्ट्रेशन 14 मार्च तक होगा. उसके बाद इनका चयन किया जाएगा परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम मार्च माह में रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशानुसार होगा.
इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों और अभिभावकों व शिक्षकों के लिए प्रश्न तैयार किए गए हैं. जिनके उत्तर ऑनलाइन प्रेषित करने होंगे .
छात्रों के लिए
1-परीक्षाएं त्योहारों की तरह हैं, उनका उत्सव मनाएं
2-भारत अतुल्य व अद्भत है, यात्रा करें और पता लगाएं
3-एक यात्रा के खत्म होते ही, दूसरे की शुरुआत होती है
4-कुछ बनने की नहीं, बल्कि कुछ कर दिखाने की आकांक्षा
5-आभार प्रकट करें
माता-पिता
1-आपकी सराहना से आपके बच्चे का जीवन संवरता है–हमेशा की तरह उन्हें प्रोत्साहित करें
2-अपने बच्चे के दोस्त बनें-अवसाद व चिंतासे दूर रखें
शिक्षकों के लिए
1-ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली - इसके लाभ एवं इसे कैसेऔर बेहतर बनाया सकता है?
यह भी पढ़ें:
पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को कराना होगा फ्लोर टेस्ट, LG ने जारी किया आदेश