इमानदारी की मिसाल: गुजरात के सूरत में शख्स को मिला हीरों से भरा पैकेट, बाद में लौटाया
गुजरात के सूरत में राजेश राठौड़ ने 9 लाख तक की कीमत का हीरों से भरा एक पैकेट वापस करके इमानदारी की मिसाल पेश की है. हीरे के मालिक का कहना है कि वह रादेश राठौड़ की ईमानदारी से बेहद खूश हैं.
नई दिल्लीः आज के समय जहां लोग चंद पैसे को लिए चेन स्नेचिंग और मर्डर तक करने से पीछे नहीं हटते, वहीं गुजरात के एक शख्स ने हीरों से भरा बैग उसके मालिक को लौटाकर इमानदारी की मिसाल पेश की है. गुजरात के सूरत में हीरा कारीगर राजेश राठौड़ को सड़क के किनारे 9 लाख तक की कीमत का हीरों से भरा एक पैकेट मिला था. जिसे उसने उसके मालिक को लौटाकर इमानदारी की मिसाल पेश की है.
दरअसल हाल ही में 25 सितंबर को राजेश राठौड़ काम के सिलसिले में अपने घर से वराछा में हीरा बाजार तक पैदल निकले थे. जिस दौरान सुमुल डेयरी पुल के पास उन्हें हीरों से भरा पैकेट मिला. राठौड़ को शुरू में लगा कि वह इन 30 कैरेट के चमचमाते हीरों को बेचकर अपने परिवार की आर्थिक तंगी दूर कर सकता है. वहीं अपराधबोध से मुक्त होने के लिए उसने हीरे से भरे पैकेट के असली मालिक का पता लगाकर उसे उन्हें सौंप दिया.
राजेश राठौड़ का कहना है कि “मैं केवल पैकेट पर लिखे हीरे के टुकड़ों का वजन और संख्या देख सकता था. मैंने तुरंत अपने सहयोगी से संपर्क किया, जिसने मुझे इसे सुरक्षित रखने के लिए कहा. पहले दिन, मैंने इसे रखने का फैसला किया. वहीं अपराधबोध में रात गुजारने के बाद अगले दिन मैंने इसे सही मालिक को लौटाने का फैसला किया."
राजेश ने बताया कि 28 सितंबर को उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को पैकेट के मालिक के रूप में पेश किया. पूरी तरह से जांच के बाद, वह एक हीरा दलाल के मालिक हरेश विरदिया से मिला, और उसे पार्सल सौंप दिया. हीरा दलाल ने बताया कि अपनी जेब से रूमाल को बाहर निकालने के दौरान उसने पार्सल को खो दिया था. पार्सल खोने वाले हरेश विरदिया ने मिनी बाजार में स्थित कॉम्प्लेक्स हाउसिंग डायमंड के दफ्तरों में सोशल मीडिया पर पैकेट के बारे में जानकारी दी थी.
हीरे के मालिक का कहना है कि "मैं राठौड़ की ईमानदारी से बेहद खूश हूं. हीरे किसी और के पास थे, और मैंने पैकेट बेचने के बाद 1.5% कमीशन पाया था. अगर राठौड़ ने पैकेट नहीं लौटाया होता, तो मुझे मालिक को नौ लाख रुपये देने पड़ते." उन्होंने कहा कि राठौड़ ने उनसे इनाम के रूप नकद राशि लेने से भी इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः दुनिया में कोरोना से एक दिन में मौत का रिकॉर्ड टूटा, अर्जेंटीना में 7 गुना ज्यादा मौत, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट
166 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला, CBI ने हैदराबाद की कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस