Amravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड मामले (Amravati Murder Case) में ABP न्यूज़ की टीम ने उमेश कोल्हे (Umesh Kohle) की हत्या में गिरफ्तार यूसुफ खान के परिवार से बात की. टीम यूसुफ के घर पहुंची जहां उसके एक बेहद करीबी शख्स ने बताया कि, "यूसुफ इस हत्या में शामिल नहीं हैं."


यूसुफ के करीबी ने कहा, उमेश कोल्हे की हत्या के बाद यूसुफ को बार-बार पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही थी. जिसके बारे में हमने उनसे पूछा तो यूसुफ ने बताया कि, 'मेरे दोस्त उमेश कोल्हे ने एक पोस्ट भेजा था जिसे मैनें अपने डॉक्टर के सर्कल में भेजा. मैंने उनके पोस्ट को ये कहते हुए फॉर्वड किया कि इन्हें अब बॉयकॉट करना है अब इनसे किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखना है और ना ही दवाएं देनी है.'


उमेश की हत्या पर यूसुफ रोए थे- करीबी


उन्होंने बताया कि, यूसुफ बहुत ही मोम दिल का व्यक्ति है. करीबी ने दावा करते हुए कहा कि जब यूसुफ को उमेश की हत्या की खबर मिली तो वो इसे सुन काफी परेशान हुए और रोए भी. वहीं, यूसुफ उमेश के अंतिम संस्कार में भी गए थे. करीबी ने एबीपी न्यूज़ की टीम से कहा कि, यूसुफ आरोपियों को नहीं जानते और ना वो किसी की हत्या करने के बारे में सोच भी सकते हैं. करीबी ने आगे ये भी बताया कि, यूसुफ ने उनसे कहा था कि, उनका इस पूरे मामले में कोई हाथ नहीं है और पुलिस उनसे जो कुछ भी पूछ रही है वो उसका जवाब दे रहे हैं.


यह भी पढे़ं.


Seychelles National Day: सेशेल्स के स्वतंत्रता दिवस समारोह की मिलिट्री परेड में नौसेना ने लिया हिस्सा, 1976 से ये दस्तूर जारी


Sri Lanka Crisis: तेल की किल्लत के बाद श्रीलंका में सभी सरकारी स्कूल भी बंद, जानिए स्थिति