Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) में कई खुलासे हुए हैं. एफएसएल (FSL) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल किया है. आफताब हत्याकांड के सामने आने के दिन से आज तक बेबाक दिखाई दिया है. सूत्रों ने बताया कि आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी बेखौफ और बेफिक्र दिखा.
आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है और वो श्रद्धा को बहुत पहले ही मारना चाहता था. उसने इस बात को भी स्वीकारा कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े कर जंगल में फेंके थे. यहीं नहीं आफताब ने ये भी बताया कि उसका कई और लड़कियों के साथ भी संबंध था.
पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले एक्सपर्ट्स ने आफताब से सवाल-जवाब किए थे जिनमें से कुछ सवालों का आफताब ने कुछ इस प्रकार जवाब दिया...
एक्सपर्ट- क्या आपने श्रद्धा की हत्या की?
आफ़ताब- हां
एक्सपर्ट- क्या 18 मई को की हत्या?
आफ़ताब- हां
एक्सपर्ट- क्या तुमने बॉडी पार्ट्स को जंगल मे फेंका?
आफ़ताब- हां
एक्सपर्ट- क्या तुम पहले से श्रद्धा को मारने की प्लानिंग की थी?
आफ़ताब- हां
एक्सपर्ट- क्या तुम्हें श्रद्धा की हत्या का अफसोस है
आफ़ताब- नहीं
एक्सपर्ट- क्या तुम श्रद्धा की हत्या करने के मक़सद से उसको दिल्ली लाए थे?
आफ़ताब- हां
एक्सपर्ट- क्या तुम्हारे परिवार को पता था कि तुमने श्रद्धा की हत्या कर दी है?
आफ़ताब- नहीं
आफताब ने इस दौरान ये भी बताया कि उसने पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़ी सभी बातें बता दी हैं. वहीं, अब एक्सपर्ट्स इस पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट बनाने में जुटे हैं. माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट से पुलिस को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिलेगी साथ ही आफताब को कड़ी सजा मिल सकेगी.
एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट
आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद अब एक दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है. इस टेस्ट से पहले आफताब का प्री मेडिकल टेस्ट किया गया जो एफएसएल लैब में हुए जिसकी रिपोर्ट की आज आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें.
खत्म हुआ लंबे समय का इंतजार! समलैंगिक जोड़ों के लिए टोक्यो का बड़ा कदम, दिया पार्टनरशिप सर्टिफिकेट